NZ-W vs SL-W, T20 WC Dream 11 Team: सोफी डिवाइन या चमारी अट्टापट्टू, किसे बनाएं कप्तान- यहां देखें Fantasy Team

Updated: Sun, Feb 19 2023 19:34 IST
NZ W vs SL W

NZ-W vs SL-W, T20 World Cup Dream 11 Team

वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का 17वां मुकाबला न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच बोलैंड पार्क में खेला जाएगा। ग्रुप ए में श्रीलंका तीन मैचों में से 2 जीत और एक हार के साथ दूसरे पायदान पर है। वहीं न्यूजीलैंड 3 मैचों में से एक जीत और 2 हार के साथ चौथे पायदान पर काबिज हैं।

इस मुकाबल में न्यूजीलैंड की स्टार बल्लेबाज़ सुजी बेट्स पर दांव खेला जा सकता है। सुजी बेट्स ने पिछले मुकाबले में धमाकेदार 81 रनों की पारी खेली थी। वह फॉर्म में हैं, ऐसे में काफी सारे पॉइंट्स जीता सकती हैं। उपकप्तान के तौर पर जेस केर, चमारी अट्टापट्टू या हर्षिता माधवी को चुना जा सकता है।

NZ-W vs SL-W: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - रविवार, 19 फरवरी, 2023
समय - 10:30 PM IST
वेन्यू - बोलैंड पार्क

NZ-W vs SL-W, Pitch Report

बोलैंड पार्क, पार्ल पर पहली इनिंग का औसत स्कोर 154 रन रहा है। यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है। पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है, मैच के आगे बढ़ने के साथ-साथ बल्लेबाजों के लिए परिस्थितियां मुश्किल हो सकती हैं।

NZ-W vs SL-W: Where to Watch?

इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किये जाएंगे। क्रिकेट फैंस मैच को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर भी इन्जॉय कर सकते हैं।

NZ-W vs SL-W, Dream11 Team

विकेटकीपर - एम ग्रीन, बी बेजुइडनहॉट
बल्लेबाज़ - सुजी बेट्स (कप्तान), एन डी सिल्वा, हर्षिता माधवी
ऑलराउंडर - चमारी अट्टापट्टू, सोफी डिवाइन, लेया ताहुहु, जेस केर (उपकप्तान)
गेंदबाज़ - इनोका रानावीरा, ईडन कार्सन

New Zealand Women probable playing 11

बर्नडाइन बेजुइडनहॉट (विकेटकीपर), सुजी बेट्स, अमेलिया करे, सोफी डिवाइन (कप्तान), मैडी ग्रीन, जॉर्जिया प्लिम्मर, हन्ना रो, लेया ताहुहु, जेस केर, मौली पेनफोल्ड, ईडन कार्सन

Sri Lanka Women probable playing 11

हर्षिता माधवी, चमारी अट्टापट्टू (कप्तान), विश्मी गुनारत्ने, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), नीलाक्षी दे सिल्वा, अमा कंचना, माल्शा शेहानी, सुगंदिका कुमारी, इनोका रानावीरा, अचिनि कुलसुरिया

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें