NZvsBAN टेस्ट चौथा दिन : बांग्लादेश ने न्यूज़ीलैंड की दूसरी पारी में झटके 5 विकेट, इबादत हुसैन ने बरपाया कहर
पहले टेस्ट के चौथे दिन टीम न्यूजीलैंड ने 63 ओवर में पांच विकेट खोकर 147 रन बनाए। वहीं, बांग्लादेश टीम के गेंदबाज एबादत हुसैन ने 17 ओवर में 39 रन देकर चार विकेट लिए। बल्लेबाज विल यंग ने पारी में अर्धशतक लगाते हुए शानदार तरीके से 172 गेंदों में सात चौके लगाकर 69 रन बनाए। यंग गेंदबाज हुसैन के ओवर में क्लीन बोल्ड हो गए। सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम 14 रन बनाकर तस्किन अहमद की गेंद में आउट हो गए। कॉनवे ने पहली पारी में शानदार शतक लगाते हुए 122 रन बनाए थे।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
वहीं, उन्होंने दूसरी पारी में 13 रन बनाए और हुसैन के ओवर में कैच थमा बैठे। हेनरी निकोलस और टॉम ब्लनडल ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं सके और शून्य रन पर हुसैन के ओवर में आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए। वहीं, रॉस टेलर (37) और रचिंद्र रविंद्र (6) रन पर क्रीज पर बने हुए हैं।
वहीं, तीसरे दिन के मैच समाप्त होने तक बांग्लादेश छह विकेट खोकर 401 रन पर थी। चौथे दिन पारी में टीम ने 57 रन और जोड़े जिसमें टीम ने अपनी पहली पारी में दस विकेट खोकर 458 रन बनाए। टीम के बल्लेबाजों ने पारी की शानदार शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज शहदमान इसलाम (22), दूसरे नंबर के बल्लेबाज जॉय ने 228 गेंदों में 78 रन ठोके। शांटो ने 109 गेंदों में 64 रन बनाए, मोमिनुल (88), लिटन दास (86), यासिर अली ने 26 और महेदी हसन ने 99 गेंदों में 47 रन की शानदार पारी खेली। सभी टीम के बल्लबाजों के प्रदर्शन से टीम ने एक विशाल स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में दस विकेट खोकर 328 रन बनाए थे।
संक्षिप्त स्कोर :
न्यूजीलैंड 328/10 और 147/5; 63 ओवर में (विल यंग 69, रॉस टेलर 37; एबादत हुसैन 4/39)
बांग्लादेश 458/10 (महमदुल हसन जॉय 78, नजमुल हुसैन शांतो 64, मोमिनुल हक 88, लिटन दास 86, मेहदी हसन मिराज 47; ट्रेट बोल्ट 4/85)।