ओडियन स्मिथ ने दिखाई गजब फील्डिंग, पकड़ा सूर्यकुमार यादव का टी-20 वर्ल्ड कप जैसा कैच, देखें Video

Updated: Fri, Aug 30 2024 09:49 IST
Image Source: Google

Odean Smith Catch: एंटीगुआ और बारबुडा फाल्कन्स बनाम सेंट किट्स और नेविस पैट्रियट्स के बीच गुरुवार (30 अगस्त) को एंटीगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 के पहले मुकाबले में ओडियन स्मिथ द्वारा बेहतरीन फील्डिंग देखने को मिली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एंटीगुआ की टीम  के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे सैम बिलिंग्स ने 14 गेंदों में 18 रन बनाए और स्मिथ ने बाउंड्री लाइन पर उनका बेहतरीन कैच पकड़कर उनकी पारी का अंत किया। 

डोमिनिक ड्रेक्स द्वारा डाले गए पारी के 14वें ओवर की आखिरी गेंद पर बिलिंग्स ने बैकवर्ड स्क्वायर लेग क्षेत्र में शॉट खेला। ऐसा लग रहा था कि गेंद बाउंड्री पार चली जाएगी, लेकिन स्मिथ दाईं तरफ से दौड़ते हुए आए औऱ गेंद कैच कर ली, लेकिन उन्हें एहसास हुआ कि वह वह बाउंड्री लाइन से टकराने वाले हैं। इसलिए स्मिथ ने तुरंत गेंद को उछाल दिया और फिर वापस बाउंड्री के अंदर आकर कैच पूरा किया। 

स्मिथ ने यह कैच पकड़ कर सूर्यकुमार यादव की याद दिला दी, जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में बाउंड्री लाइन पर डेविड मिलर का ऐसा ही कैच लपका था और मुकाबला भारत के पक्ष में लेकर आए थे। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में सेंट किट्स ने एंटीगुआ को 1 विकेट से हरा दिया। एंटीगुआ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। जिसमें ज्वेल एंड्रयू ने 30 गेंदों में 50 रन, वहीं फखर जमान ने 32 गेंदों में 43 रन बनाए।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके जवाब में सेंट किट्स ने आखिरी गेंद पर 9 विकेट के नुकसान पर जीत हासिल की। काइल मेयर्स ने 24 गेंदों में 39 रन, एविन लुईस ने 24 गेंदों में 29 रन, वहीं ओडियन स्मिथ ने 19 गेंदों में 27 रन की पारी खेली।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें