Abu Dhabi T10 2025 में छाए ओडियन स्मिथ, अपनी ही बॉल पर भागकर पकड़ा गज़ब का कैच

Updated: Mon, Nov 24 2025 18:54 IST
Image Source: Google

अबू धाबी टी-10 लीग के 17वें मुकाबले में ओडियन स्मिथ ने ऐसा शानदार कैच पकड़ा कि दर्शकों से लेकर कमेंटेटरों तक, सभी दंग रह गए। नॉर्दर्न वॉरियर्स और विस्टा राइडर्स के बीच शेख जायद स्टेडियम में हुए इस मैच में ये पल इतना आकर्षक था कि कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अंततः विस्टा राइडर्स ने ये मुकाबला पांच विकेट से अपने नाम किया, लेकिन स्मिथ का कैच मैच की सबसे बड़ी हाइलाइट बना रहा।

ये घटना पारी के नौवें ओवर की शुरुआत में घटित हुई, जिसमें खुद ओडियन स्मिथ गेंदबाजी कर रहे थे। दो लगातार वाइड फेंकने के बाद उन्होंने ड्वेन प्रीटोरियस को एक ऐसी गेंद डाली, जिसे बल्लेबाज़ ने ऊंचा खेल दिया। गेंद काफी दूरी तय करती हुई मैदान में आगे गिरने वाली थी, लेकिन स्मिथ ने अविश्वसनीय गति के साथ आगे दौड़कर फुल डाइव लगाया। जमीन पर गिरते हुए उन्होंने सहजता से एक फ़ॉरवर्ड रोल किया और कैच को आसान बना दिया। इस कैच का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

मैच की बात करें तो नॉर्दर्न वॉरियर्स ने 10 ओवर के अपने कोटे में 112/4 रन बनाए। जॉनसन चार्ल्स ने जिम्मेदारी भरी बल्लेबाज़ी करते हुए 30 गेंदों पर 44 रन की मजबूत पारी खेली। उन्होंने शिमरोन हेटमायर के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 73 रन की अहम साझेदारी भी की। पारी के अंतिम चरण में अज़मतुल्लाह उमरज़ई और थिसारा परेरा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए केवल 11 गेंदों में 34 रन जोड़कर टीम के स्कोर को प्रतिस्पर्धी बना दिया। गेंदबाजी में धनंजय लक्षण सबसे प्रभावी रहे, जिन्होंने 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए विस्टा राइडर्स ने बेहद नियंत्रित बल्लेबाज़ी दिखाई। कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने शानदार नेतृत्व का परिचय देते हुए 25 गेंदों पर नाबाद 53 रन ठोके, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल थे। उन्होंने उन्मुक्त चंद के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। इसके बाद मिडिल ऑर्डर ने छोटी मगर महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाईं और टीम ने बिना दबाव महसूस किए 9.2 ओवर में ही लक्ष्य पार कर लिया।

Also Read: LIVE Cricket Score

पॉइंट्स टेबल की बात करें तो क्वेटा क्वालरी पांच जीत के साथ शीर्ष पर बनी हुई है। विस्टा राइडर्स चार मैचों में तीन जीत लेकर दूसरे स्थान पर काबिज हैं, जबकि नॉर्दर्न वॉरियर्स अपने पांच में से सिर्फ दो ही मुकाबले जीत पाए हैं और छठे स्थान पर हैं। विस्टा राइडर्स के पास अभी तीन मैच बचे हैं, वहीं नॉर्दर्न वॉरियर्स के खाते में दो मुकाबले शेष हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें