ओडिशा क्रिकेट के लिए बुधवार, 24 दिसंबर का दिन ऐतिहासिक बन गया। दरअसल, ओपनिंग बल्लेबाज स्वस्तिक सामल ने विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में सौराष्ट्र के खिलाफ अलूर में यादगार पारी खेलकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा लिया। दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 169 गेंदों पर 212 रन ठोकते हुए न केवल अपनी टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि लिस्ट ए क्रिकेट में ओडिशा की ओर से दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया।
सामल की ये पारी विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में पांचवां सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी रही। उन्होंने इस दौरान यशस्वी जायसवाल के 2019 में बनाए गए 203 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। उनकी शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत ओडिशा ने अपने 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 345 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो सौराष्ट्र जैसी मज़बूत टीम के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
दिलचस्प बात ये है कि स्वस्तिक सामल हाल ही में अपने साथी खिलाड़ी राजेश मोहंती के साथ आईपीएल 2026 की नीलामी का हिस्सा थे, लेकिन दोनों को ही कोई खरीदार नहीं मिला। हालांकि, इस पारी के जरिए सामल ने ये साबित कर दिया कि व बड़े मंच के लिए पूरी तरह तैयार हैं। 25 वर्षीय बल्लेबाज़ ने ओडिशा के लिए पारी की शुरुआत की और टीम को ठोस आधार दिया, लेकिन ओम, संदीप पटनायक और गोविंद पोद्दार के जल्दी आउट होने से टीम 11.5 ओवर में 59 रन पर तीन विकेट गंवा बैठी।
इस मुश्किल दौर में सामल ने कप्तान बिप्लब सामंतराय के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 211 गेंदों में 261 रनों की विशाल साझेदारी की, जिसने मैच की दिशा ही बदल दी। इस साझेदारी में सामंतराय ने भी शतक जड़ा, जबकि सामल ने अकेले 156 रन जोड़े। व अंतिम ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुए, लेकिन तब तक ओडिशा एक बड़े स्कोर तक पहुंच चुका था। उनकी इस पारी में 21 चौके और आठ गगनचुंबी छक्के शामिल थे, जो उनकी आक्रामक सोच को दर्शाते हैं। ये ओडिशा के लिए उनका 14वां लिस्ट ए मुकाबला था और इसके साथ ही वो लिस्ट ए क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले 14वें भारतीय बल्लेबाज़ बन गए।
विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में सबसे बड़े स्कोर की सूची में अब स्वस्तिक सामल का नाम भी दर्ज हो गया है, जहां एन जगदीसन, पृथ्वी शॉ, रुतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन जैसे दिग्गज पहले से शामिल हैं। ये पारी न सिर्फ सामल के करियर की पहचान बनेगी, बल्कि ओडिशा क्रिकेट के लिए भी लंबे समय तक याद रखी जाएगी।