VIDEO: ओम प्रकाश मिश्रा ने रद्द करवायी पाक-न्यूजीलैंड सीरीज, पाकिस्तान में मची हाय-तौबा

Updated: Wed, Sep 22 2021 23:30 IST
Cricket Image for Om Prakash Mishra Trends On Twitter After Pcb Alleges India Behind Nz Series Cance (om praksh mishra trends on twitter)

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज छोड़कर चली गई। न्यूजीलैंड टीम ने पहले वनडे से ठीक 5 मिनट पहले पाकिस्तान छोड़ने का ऐलान किया था। न्यूजीलैंड टीम के इस फैसले के बाद पाकिस्तान में हाय तौबा मची हुई है। इस बीच पाकिस्तान के सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने आरोप लगाया है कि इस सीरीज के रद्द होने पीछे भारत का हाथ है।

फवाद चौधरी ने कहा न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को धमकी भरा ईमेल भारत से भेजा गया था। इसी वजह से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया। फवाद चौधरी ने प्रेस कॉंफ्रेस करते हुए इस बात खुलासा किया और बताया कि ओम प्रकाश मिश्रा नाम के भारतीय शख्स ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिल गुप्टिल की पत्नी को फेक आइडी बनाकर धमकी भरा मेल भेजा था।

दावा किया जा रहा है कि जो धमकी भरा मेल न्यूजीलैंड टीम को भेजा गया उसके भेजने के लिए हम्जा अफरीदी नाम की फेक आईडी बनाई गई। फवाद चौधरी ने कहा, 'यह मेल वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) से भेजा गया था जिसमें इसकी लोकेशन सिंगापुर दिखाई गई थी। इस डिवाइस पर 13 और भी आइडी थी जिसमें से ज्यादातर सभी भारतीय नाम थे।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बता दें कि ओम प्रकाश मिश्रा इस वक्त ट्विटर पर ट्रेंड हो चुका है। ओम प्रकाश मिश्रा नाम के एक भारतीय लड़के ने एक 'बोल ना आंटी आउं क्या घंटी में बजाऊं क्या' गाने के माध्यम से सोशल मीडिया में काफी सुर्खिया बटोरी थीं। फैंस मजे लेते हुए कह रहे हैं इसी ओम प्रकाश मिश्रा की वजह से न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान छोड़कर भागी है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें