देखिए जब विराट कोहली ने लगाई झाडू और अनुराग ठाकुर ने उठाया कूड़ा वीडियो...
2 अक्टूबर, कोलकाता (CRICKETNMORE)। कोलकाता में भारत और न्यूजीलैंज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच ईडन गॉर्डन पर खेला जा रहा है। 2 अक्टूबर के दिन दूसरे टेस्ट मैच का तीसरे दिन भारत की टीम के दूसरी पारी 227/8 रन बना लिए हैं। ऐसे में भारत की टीम ने 339 रन की बढ़त बना ली है।
BREAKING: भारत का स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल, अस्पताल भेजा गया, दुआओं की जरूरत
तीसरे दिन के खेल समाप्ती के बाद भारत के स्टार खिलाड़ी कोहली और बीसीसीआई अध्यक्ष ने बापू के जन्म दिवस के अवसर पर हाथ में झाड़ु उठाकर दर्शक दिर्घा में फैले कुड़े को साफ करने लगे।
OMG: देखिए वीडियो कैसे ट्रेंट बोल्ट की इस गेंद पर कोहली हुए हताश और भौचक्का
आपको बता दें कि महात्मा गांधी के जन्म दिवस के मौके पर भारत के प्रधानमंत्री ने भारत को स्वच्छ देश बनानें के लिए "स्वच्छ भारत अभियान" का ऐलान किया था जिसके तहत कोहली एंड कंपनी ने मिलकर कोलकाता के ईडन गॉर्डन को साफ करने के लिए हाथों में झाड़ु पकड़ ली थी।
फाफ डु प्लेस्सिस ने रचा वनडे में बड़ा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने
देखिए जब विराट कोहली ने लगाई झाडू और अनुराग ठाकुर ने उठाया कूड़ा वीडियो...