One Day Cup 2024: इंग्लैंड की धरती पर युजवेंद्र चहल ने मचाया धमाल, डेब्यू मैच में झटक डालें इतने विकेट, देखें Video

Updated: Wed, Aug 14 2024 21:11 IST
Image Source: Google

भारत के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने इंग्लैंड में खेले जा रहे वनडे कप 2024 में नॉर्थम्पटनशायर की तरफ से केंट के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में ही 5 विकेट चटका डालें। उनके इस शानदार प्रदर्शन की वजह से 9 विकेट से मैच जीत लिया। चहल का ये नॉर्थम्पटनशायर के लिए वनडे कप में उनका आखिरी मुकाबला था। इसके अलावा चहल नॉर्थम्पटनशायर के लिए पांच काउंटी चैंपियनशिप मैच भी खेंलेगे। 

चहल, जिनके कॉन्ट्रैक्ट की पुष्टि खेल शुरू होने से एक घंटे पहले ही हो गई थी। उन्होंने केंट के खिलाफ 10 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट अपने नाम करने में सफलता हासिल की। इस दौरान उन्होंने 5 ओवर मेडन भी डालें। चहल ने जेडन डेनली, एकांश सिंह, ग्रांट स्टीवर्ट, बेयर्स स्वानपोल और नाथन गिलक्रिस्ट को अपना शिकार बनाया। चहल 2023 के सीजन में कैंट के लिए खेले थे, जहां उन्होंने दो मैच में नौ विकेट अपने खाते में डाले थे। 

पहले बल्लेबाजी करते हुए केंट की पूरी टीम चहल की शानदार गेंदबाजी के आगे 35.1 ओवर में 82 के स्कोर पर ढेर हो गयी। केंट की तरफ से सबसे ज्यादा रन जेडन डेनली ने बनाये। उन्होंने 49 गेंद में 3 चौको की मदद से 22 रन बनाये। वहीं मैथ्यू पार्किंसन 44 गेंद में एक छक्के की मदद से 17 रन बनाकर नाबाद लौटे। चहल के अलावा नॉर्थम्पटनशायर की तरफ से जस्टिन ब्रॉड ने 3 विकेट हासिल किये। 2 विकेट ल्यूक प्रॉक्टर को मिले। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉर्थम्पटनशायर ने मैच को 14 ओवर में एक विकेट खोकर और 86 रन बनाकर जीत लिया। टीम की तरफ से जेम्स सेल्स ने 37 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 33 रन की पारी खेली। जॉर्ज बार्टलेट 28 गेंद में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाकर नाबाद रहे।   केंट की तरफ से एकमात्र विकेट बेयर्स स्वानपोल ने लिया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें