ENG vs AUS: पांचवें टेस्ट से पहले कोच जस्टिन लैंगर ने डेविव वॉर्नर पर जताया भरोसा,खराब फॉर्म पर कही ये बात 

Updated: Wed, Sep 11 2019 17:02 IST
Twitter

लंदन, 11 सितम्बर | ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का समर्थन किया है और कहा है कि पाचवें तथा आखिरी टेस्ट में उनकी एक अच्छी पारी टीम को जीत दिला सकती है। एशेज सीरीज का पांचवां टेस्ट गुरुवार को द ओवल मैदान पर शुरू होगा।

वॉर्नर इस समय बेहद खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उन्होंने मौजूदा एशेज सीरीज में अभी तक 79 रन बनाए हैं।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने लैंगर के हवाले से लिखा है, "वॉर्नर की अभी तक की सीरीज अच्छी नहीं रही है। इसमें कोई राज की बात नहीं है।"

उन्होंने कहा, "लेकिन वह विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं और मैंने यह बात पूरी सीरीज के दौरान कही है, अगर वॉर्नर एक अच्छी पारी खेलते हैं तो हमें एशेज सीरीज जीतने में मदद मिलेगी। वह इससे पहले, इस तरह के खराब फॉर्म में नहीं रहे इसलिए यह उनकी परीक्षा भी है।"

 

उन्होंने कहा, "लेकिन वह मैच विजेता खिलाड़ी हैं और प्रतिबंध से लौटने के बाद वह टीम मे अच्छी तरह घुल मिल गए हैं।"

लैंगर ने वॉर्नर को मैच विजेता खिलाड़ी बताया है। कोच ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वॉर्नर द ओवल मैदान पर रन करेंगे।

उन्होंने कहा, "उन्हें वो रन नहीं मिले हैं जो वह चाहते हैं, लेकिन मैं उस पल का इंतजार कर रहा हूं जब वह शतक लगाएंगे और इसके लिए द ओवल से अच्छी कोई जगह नहीं है।"

ऑस्ट्रेलिया इस समय पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त लिए हुए है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें