IPL से एक महीने पहले सवाई मान सिंह स्टेडियम और RCA का ऑफिस हुआ सील, ये है इसके पीछे की बड़ी वजह

Updated: Sat, Feb 24 2024 21:15 IST
IPL से एक महीने पहले सवाई मान सिंह स्टेडियम और RCA का ऑफिस हुआ सील, ये है इसके पीछे की बड़ी वजह (Image Source: Google)

आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है और इस लीग के पहले दो सप्ताह का शेड्यूल जारी कर दिया गया है लेकिन उससे पहले एक बड़ी खबर सामने आयी है। सवाई मानसिंह स्टेडियम और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के ऑफिस को राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल ने सील कर दिया है। स्पोर्ट्स काउंसिल का कहना है कि स्टेट क्रिकेट बॉडी ने अपनी लायबिलिटी को पूरा नहीं किया, जिसमें बकाया (dues) की पेमेंट भी शामिल थी। स्टेडियम के अलावा RCA ऑफिस और उसकी अकादमी को भी सील कर दिया है। 

राजस्थान स्पोर्ट्स काउंसिल के सचिव सोहन राम चौधरी ने RCA को प्रॉपर्टी सौंपने के लिए नोटिस दिया लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इसके चलते, स्टेट स्पोर्ट्स काउंसिल ने मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग (MoU) के अनुसार शर्तों पर कायम रहने में RCA की कथित विफलता और बकाया की पेमेंट न करने के कारण संपत्तियों को सील कर दिया।

चौधरी ने कहा कि, "हमने उन्हें (आरसीए को) कई नोटिस भेजे लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं आया। उन्होंने केवल MoU को 10 साल (आठ साल से) बढ़ाने का जवाब दिया। उन पर देनदारियां थीं और उन्होंने उन्हें पूरा नहीं किया। हम समाधान निकालने के लिए आरसीए के साथ बैठे हैं। उन्हें लगभग 200 करोड़ रुपये मिले लेकिन हमें बताया गया कि उन्हें राशि नहीं मिली है। राजस्थान प्रीमियर लीग के दौरान उनके पास बहुत पैसा था लेकिन उन्होंने एमओयू का पालन नहीं किया और पैसा जमा नहीं कराया, इसलिए हमें यह कदम उठाना पड़ा।"

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया। उन्होंने कहा कि, "पेंडिंग बकाया पुराना है, 8 करोड़ रुपये बकाया है लेकिन अचानक उस पुराने मामले को सील करना और वह भी आईपीएल से पहले राजनीति को दर्शाता है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। हमें पूरा समय नहीं दिया गया, दो दिन से भी कम समय दिया गया, खेल में राजनीति नहीं होनी चाहिए लेकिन राजनीति हो रही है जो ठीक नहीं है।" 

Also Read: Live Score

सवाई मान सिंह स्टेडियम 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के शुरुआती मैच की मेजबानी करेगा। यहां दूसरा मैच 28 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। अब इन मैचों पर संकट के बादल मंडरा रहे है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें