PAKvAUS: टेस्ट क्रिकेट में पिछले 100 सालों के दौरान सिर्फ छठी बार हुआ ऐसा अनोखा संयोग

Updated: Tue, Oct 09 2018 16:55 IST
PAKvAUS: टेस्ट क्रिकेट में पिछले 100 सालों के दौरान सिर्फ छठी बार हुआ ऐसा अनोखा संयोग Images (Twitter)

9 अक्टूबर। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलयाई टीम के दो डेब्यू बल्लेबाज बिना कोई खाता खोले आउट हुए। स्कोरकार्ड

ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू टेस्ट मैच खेलने वाले बल्लेबाज ट्रेविड हेड और मार्नस लबशेयन बिना कोई रन बनाए आउट हो गए हैं।

आपको बता दें कि टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पिछले 100 सालों के दौरान ऐसा केवल छठी दफा हुआ है जब टेस्ट में डेब्यू करने वाले 2 टॉप 6 ऑर्डर के बल्लेबाज एक ही पारी में डक का शिकार हुए हों।

साल 2018 में ऐसा वाकया दूसरी दफा हुआ है। इससे पहले ऐसा अनोखा संयोग 11 मई 2018 को हुआ था जब पाकिस्तान के खिलाफ मैच में आयरलैंड के दो डेब्यू बल्लेबाज डक पर आउट हुए थे।

वहीं साल 1928 में पहली दफा ऐसा अनोखा संयोग टेस्ट क्रिकेट में देखने को मिला था।  साल 1928 में वेस्टइंडीज के दो डेब्यू बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में डक का शिकार हुए थे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें