जीत के बाद बोले श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने,हमें इस चीज में है सुधार की जरूरत

Updated: Wed, Jun 05 2019 11:27 IST
Twitter

कार्डिफ (वेल्स), 5 जून (CRICKETNMORE)| श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने माना कि इंग्लैंड एंड वेल्स में जारी विश्व कप में उनकी टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और उन्हें अपनी बल्लेबाजी को बेहतर करना होगा।

अफगानिस्तान के खिलाफ भी मंगलवार को श्रीलंका की पूरी टीम 201 रनों पर ही सिमट गई। हालांकि, गेंदबाजों के दम पर श्रीलंका की टीम 34 रनों से मैच जीतने में कामयाब रही। 

डकवर्थ-लुइस नियम के आधार पर श्रीलंका को 187 रनों का लक्ष्य मिला था। मैच में एक समय श्रीलंका का स्कोर एक विकेट पर 144 रन था और 180 के कुल योग तक पहुंचते-पहुंचते उसके आठ विकेट गिर गए। 

मैच के बाद करुणारत्ने ने कहा, "लंबे समय बाद हमें बेहतरीन शुरुआत मिली, लेकिन अचानक हमने कुछ विकेट खो दिए और बैक फुट पर चले गए। यह बुरी चीज है, लेकिन इसके अलावा गेंदबाजी और फील्डिंग बहुत अच्छी रही।"

करुणारत्ने ने कहा, "हमने बीच के ओवरों में अपनी बल्लेबाजी को बेहतर करने पर काम करना पड़ेगा। अगर सलामी बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो विकेट अहम हो जाते हैं और 187 रन को डिफेंड करना आसान नहीं था।"

श्रीलंका का अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ होगा जबकि अफगानिस्तान की टीम न्यूजीलैंड से भिड़ेगी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें