पाकिस्तान को महाजीत के बाद बोले भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग,ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप में बेस्ट हैं हमारे गेंदबाज

Updated: Tue, Feb 04 2020 23:35 IST
Priyam Garg (Twitter)

पोचेफस्ट्रम (दक्षिण अफ्रीका), 4 फरवरी| भारतीय टीम को आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने वाले कप्तान प्रियम गर्ग ने अपने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की है और उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण बताया है। भारतीय अंडर-19 टीम ने मंगलवार को पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराकर लगातार तीसरी बार फाइनल में प्रवेश किया।

मैच के बाद कप्तान प्रियम ने कहा, "हम जो हासिल करना चाहते हैं उससे सिर्फ एक कदम की दूरी पर हैं।"

कप्तान ने कहा, "मुझे लगता है कि हमारा गेंदबाजी आक्रमण इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ है। हमारे तेज गेंदबाज 140 से ज्यादा की तेजी से गेंद फेंकते हैं। हमारे स्पिनर भी उनका अच्छा साथ देते हैं।"

बल्लेबाजों को लेकर प्रियम ने कहा, "यह पहली बार नहीं है कि हमारे सलामी बल्लेबाज (यशस्वी जायसवाल और दिव्यांश सक्सेना) अच्छा खेल रहे हैं। वे बीते एक साल से इसी तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं। वे दोनों एक ही राज्य से आते हैं। विकेट के बीच दौड़ को लेकर उन दोनों के बीच अच्छी समझ है।"

कप्तान ने कहा कि वह फाइनल को आम मैच की तरह देख रहे हैं।

उन्होंने कहा, "मैं वही प्रक्रिया पर ध्यान देना चाहूंगा जिस तरह अभी तक देते आए हैं और फाइनल को आम मैच की तरह देखेंगे।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें