IPL 2024: 106 रन से हार के बाद DC के कप्तान ऋषभ पंत नहीं हुए निराश, कह दी दिल जीतने वाली बात

Updated: Thu, Apr 04 2024 00:16 IST
Our bowlers were all over the place says DC skipper Rishabh Pant after loss against KKR (Image Source: BCCI)

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बुधवार (3 अप्रैल) को विशाखापत्तनम में खेले गए आईपीएल 2024 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 106 रनों से हरा दिया। रनों के लिहाज से यह केकेआर की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के साथ ही केकेआर की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गई है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने 7 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए, जो आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। जिसके जवाब में दिल्ली 17.2 ओवर में 166 रनों पर ऑलआउट हो गई। मैच के बाद बाद पंत ने करारी हार के पीछे की वजह भी बताई।

 

पंत ने कहा, “ हमारे गेंदबाजों का खूब पिटाई हुई। हम आज अच्छा नहीं कर पाए, आज उन दिनों में से एक था। एक बल्लेबाजी यूनिट के तौर पर हम केवल स्कोर का पीछा करते रहना चाहते थे।  मैं लक्ष्य की ओर बढ़ना पसंद करूंगा भले ही ऐसा करते हुए हम ऑल आउट हो जाएं।”

इस मुकाबले को लेकर पंत से कुछ अपील पर DRS नहीं लिया ,जिसके पीछे का कारण उन्होंने बताया।

पंत ने कहा, “ मुझे लगता है यहां काफी शोर था, लेकिन कुछ ऐसी चीज हैं जिनपर आप नियंत्रण नहीं कर सकते। वहीं, स्क्रीन पर टाइमर भी नहीं दिख सका। स्क्रीन पर कुछ समस्या थी। लेकिन कुछ चीजें हैं जिन्हें आप नियंत्रित कर सकते हैं। मुझे लगता है कि यह एक व्यक्ति के तौर पर चिंतन का समय है। हमें इन गलतियों से सीख लेकर अगले मैच में पॉजिटिव होकर उतरने की जरूरत है।”

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरूआत बहुत खराब रही और 33 रन के कुल स्कोर पर 4 विकेट गिर गए। इसके बाद  पंत ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर पारी को संभाला और पांचवें विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी की। पंत ने 25 गेंदों में 4 चौकों औऱ 5 छक्कों की मदद से 55 रन की पारी खेली। 

Also Read: Live Score

पंत के 4 मैच में 152 रन हो गए हैं और सबसे ज्यादा रन जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें