Will Jacks बने द हंड्रेड 2025 फाइनल के हीरो, Oval Invincibles ने Trent Rockets को 26 रनों से हराकर जीता खिताब

Updated: Mon, Sep 01 2025 10:57 IST
Image Source: Google

The Hundred 2025 Final: द हंड्रेड 2025 टूर्नामेंट का फाइनल बीते रविवार, 31 अगस्त को लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम, लंदन में खेला गया था जहां ओवल इनविंसिबल्स (Oval Invincibles) की टीम ने ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) को 26 रनों से हराकर जीत हासिल की। गौरतलब है कि ओवल इनविंसिबल्स ने लगातार तीसरी बार द हंड्रेड का खिताब जीता है और इस बार टीम के स्टार ओपनर बैटर विल जैक्स और लेग स्पिन गेंदबाज़ नाथन सॉटर जीत के हीरो रहे हैं।

जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि द हंड्रेड 2025 के फाइनल में ओवल इनविंसिबल्स ने लॉर्ड्स के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद टीम के सलामी बल्लेबाज़ विल जैक्स ने 41 बॉल पर 7 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए 175.61 की तूफानी स्ट्राइक रेट से 72 रन बनाए।

विल जैक्स के अलावा जॉर्डन कॉक्स ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की और नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए 28 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 40 रन ठोके। इन दोनों ही खिलाड़ियों की पारियों के दम पर ओवल इनविंसिबल्स ने अपनी इनिंग की 100 गेंदों पर 168 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे।

बात करें अगर ट्रेंट रॉकेट्स के गेंदबाज़ों की तो मार्कस स्टोइनिस ने 20 गेंदों पर 40 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं पेनिंगटन ने 20 गेंदों पर 23 रन देकर 1 विकेट और रेहान अहमद ने 15 गेंदों पर 28 रन देकर 1 विकेट चटकाया।

यहां से अब ट्रेंट रॉकेट्स के सामने जीत हासिल करने के लिए 169 रनों का लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए टीम के टॉप-3 तीन खिलाड़ी टॉम बैंटन (21 गेंदों पर 23 रन), जो रूट (13 गेंदों पर 10 रन), और रेहान अहमद (2 गेंदों पर 0 रन) कुछ कमाल नहीं कर पाए और सस्ते में आउट हुए।

हालांकि इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने कैप्टन डेविड विली के साथ मिलकर कुछ देर के लिए इनिंग को संभाला और चौथे विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी की। डेविड विली 8 गेंदों पर 14 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी तरह मार्कस स्टोइनिस अकेले सिपाही की तरह मैदान पर खड़े रहे और उन्होंने टीम की इनिंग की आखिरी गेंद तक बैटिंग करते हुए 38 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के ठोकते हुए 64 रन बनाए। आखिरी गेंद पर उनका विकेट साकिब महमूद को मिला।

ट्रेंट रॉकेट्स की पूरी इनिंग के दौरान मार्कस स्टोइनिस को दूसरी तरफ से किसी भी बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिला और टीम 100 गेंदों पर 8 विकेट खोकर 142 रन ही जोड़ सकी। इस तरह ओवल इनविंसिबल्स ने ये मुकाबला 26 रनों से जीता। खास बात है कि उन्होंने लगातार तीन साल 2023, साल 2024, और साल 2025 में चैंपियन का टाइटल जीतकर अपने नाम किया है।

Also Read: LIVE Cricket Score

ये भी जान लीजिए कि नाथन सॉटर ने मुकाबले में 20 गेंदों पर 25 रन देकर ओवल इनविंसिलब्स के लिए 3 विकेट चटकाए। वहीं साकिब महमूद, टॉम करन और एडम जम्पा ने 1-1 विकेट चटकाया। नाथन सॉटर को उनकी कमाल की गेंदबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें