डेविड मिलर की Paarl Royals का हुआ विराट कोहली वाली RCB जैसा हाल! T20 गेम में सिर्फ 49 रनों पर सिमट गई पूरी टीम
Paarl Royals 49 Runs All Out: साउथ अफ्रीका में घरेलू टी20 टूर्नामेंट SA20 का चौथा सीजन (SA20 2025-26) खेला जा रहा है जहां बीते शनिवार, 27 दिसंबर को डेविड मिलर (David Miller) की कैप्टेंसी वाली पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) की टीम पार्ल के बोलैंड पार्क स्टेडियम में सनराइजर्स ईस्टर्न केप (Sunrisers Eastern Cape) के सामने सिर्फ 11.5 ओवर ही मैदान पर टिक पाई और 49 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इसी के साथ अब उनके नाम एक बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। किसी को उम्मीद भी नहीं थी कि साल 2025 के खत्म होते-होते क्रिकेट फैंस को एक बार फिर साल 2017 वाला नज़ारा देखने को मिलेगा और जैसे तब विराट कोहली की कैप्टेंसी वाली रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल के मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने 49 रनों पर सिमट गई थी, वैसे ही SA20 के मैच में डेविड मिलर की कैप्टेंसी वाली पार्ल रॉयल्स भी सनराइजर्स ईस्टर्न केप के आगे 49 रनों के स्कोर पर ही घुटने टेक देगी।
इस शर्मनाक प्रदर्शन के साथ अब पार्ल रॉयल्स के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है और वो SA20 के इतिहास में सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है। बताते चलें कि आईपीएल में ऐसा ही अनचाहा रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नाम दर्ज हैं।
ऐसा रहा मैच का हाल: SA20 2025-26 के तीसरे मुकाबले में ट्रिस्टन स्टब्स की कप्तानी वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने ही टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी जिसके बाद उन्होंने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 186 रन बनाए। उनके लिए जॉर्डन हार्मर ने सबसे बड़ी इनिंग खेली और 28 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्के ठोककर नाबाद 62 रन जोड़े।
Also Read: LIVE Cricket Score
यहां से अब पार्ल रॉयल्स के सामने जीत हासिल करने के लिए 187 रनों का लक्ष्य था जिसका पीछा करते हुए उनकी पूरी टीम 11.5 ओवर में ही ऑल आउट हो गई और कुल 49 रन ही जोड़ सकी। आलम ये रहा कि टीम के सिर्फ दो ही खिलाड़ी दहाई के आंकड़ें तक पहुंचे और 9 खिलाड़ियों ने सिंगल डिजिल में स्कोर बनाया। इस तरह सनराइजर्स की टीम ने 137 रनों के बड़े अंतर से ये मुकाबला जीता।