टीम इंडिया को NZ दौरे से पहले तगड़ा झटका, शिखऱ धवन के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ चोटिल

Updated: Tue, Jan 21 2020 11:47 IST
Google Search

नई दिल्ली, 20 जनवरी| भारतीय टीम के सीनियर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को सोमवार को रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान टखने में चोट लग गई। यहां अरुण जेटली स्टेडियम में विदर्भ के साथ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन सोमवार को ईशांत अपना टखना चोटिल करा बैठे।

विदर्भ की दूसरी पारी के पांचवें ओवर के दौरान ईशांत को चोट लगी। यह ईशांत का इस पारी का तीसरा ओवर था। ईशांत दर्द से करहा रहे थे और कुछ देर बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया।

ईशांत के टकने में सूजन भी आ गई इसलिए उन्हें लेकर जोखिम नहीं लिया गया।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए जल्द ही भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान होना है। ईशांत को अब चोट ठीक करने के लिए बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) जाना होगा ताकि वह अपना रिटर्न टू प्ले (आरटीपी) सर्टिफिकेट हासिल कर सकें।

भारत को न्यूजीलैंड में दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी हैं। सीरीज का पहला टेस्ट 21 से 25 फरवरी और दूसरा मैच 29 फरवरी से चार मार्च के बीच खेला जाएगा। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें