ENG vs NZ: जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले क्रिकेटर बने, एलिस्टर कुक की बराबरी की

Updated: Wed, Jun 02 2021 16:58 IST
Image Source: Twitter

न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार (2 जून) को पहले टेस्ट में लॉर्डस के मैदान पर उतरकर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने देश की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के मामले में दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टर कुक (Alastair Cook) की बराबरी कर ली है। 

साल 2003 में डेब्यू करने वाले एंडरसन के टेस्ट करियर का यह 161वा मुकाबला है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने भी अपने करियर में 161 टेस्ट मैच खेले थे। कुक 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।

अगर 10 जून से एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में भी एंडरसन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलती है तो वह कुक को पछाड़ देंगे। इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड हैं, जो अपने करियर का 147वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। एलेक स्टीवर्ट 133 टेस्ट मैचों के साथ चौथे नंबर पर हैं। 

38 साल के एंडरसन टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल तेज गेंदबाज हैं। मौजूदा लॉर्ड्स टेस्ट मैच से पहले वह इस फॉर्मेट में 614 विकेट हासिल कर चुके हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने लेने के मामले में उनसे आगे मुथैया मुरली (800), शेन वॉर्न (708) और अनिल कुंबले (619) ही हैं। इस मैच में अगर एंडरसन 6 विकेट हासिल कर लेते हैं तो कुंबले से आगे निकल जाएंगे।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें