सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सौराष्ट्र टीम की घोषणा, जयदेव उनादकट करेंगे कप्तानी 

Updated: Fri, Dec 25 2020 21:34 IST
Indian Pacer Jaydev Unadkat

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट भारत के घरेलू टी-20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सौराष्ट्र की कप्तानी करेंगे। सौराष्ट्र क्रिकेट संघ (एसीसीए) ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी। टीम में उनादकट के अलावा अर्पित वासवाडा, हरविक देसाई और चिराग जानी हैं। इन सभी ने पिछले साल सौराष्ट्र को रणजी ट्रॉफी खिताब जिताने में अहम रोल निभाया था।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत 10 जनवरी से हो रही है। सौराष्ट्र को ग्रुप-डी में सर्विसेस, विदर्भ, गोवा और मध्यप्रदेश के साथ रखा गया है। इस ग्रुप के मैच इंदौर में खेले जाएंगे।

इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल 26 जनवरी से अहमदाबाद में होंगे।

सौराष्ट्र टीम : जयदेव उनादकट (कप्तान), चिराग जानी, अवी बरोट, धर्मेदसिंह जडेजा, हरविक देसाई, अर्पित वासवाडा, समर्थ व्यास, विश्वराज सिंह जडेजा, चेतन सकारिया, प्रेरक मांकड, दिव्यराज सिंह चौहान, वंडित जिवराजानी, पार्थ भुत, अग्निवेश अयाची, कुणाल करमचंदानी, युवराज चुडासामा, हिमालय बराड, कुशांग पटेल, पार्थ चौहान, देवांग करामाटा
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें