श्रीसंत 7 साल के बैन के बाद करेंगे वापसी, मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए केरल की सम्भावित टीम में शामिल

Updated: Tue, Dec 15 2020 21:45 IST
श्रीसंत 7 साल के बैन के बाद करेंगे वापसी, मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए केरल की सम्भावित टीम में शामिल (Image Credit: Twitter)

बैन के बाद सक्रिय क्रिकेट में वापसी करने वाले भारत के लिए खेल चुके केरल के अनुभवी तेज गेंदबाज शांताकुमारन श्रीसंत को 10 जनवरी से शुरू हो रही सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के लिए केरल की सम्भावित टीम में चुना गया है। 

श्रीसंत पर अगस्त 2013 में आईपीएल मैच में स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी का आरोप साबित होने के बाद बीसीसीआई ने आजीवन बैन लगाया गया था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें राहत देते हुए इन आरोपों से मुक्त कर दिया।

अब 37 साल के श्रीसंत को मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए केरल की 26 सदस्यीय सम्भावित टीम में चुना गया है। इस तरह श्रीसंत सात साल का बैन झेलने के बाद पहली बार किसी टीम में आधिकारिक तौर पर चुने गए हैं।

अब देखने वाली बात यह है कि श्रीसंत को 15 सदस्यीय अंतिम टीम में चुना जाता है या नहीं। श्रीसंत ने भारत के लिए 27 टेस्ट, 53 वनडे और 10 टी20 मैच खेले हैं। वह 2008 में टी20 विश्व कप और 2011 में आईसीसी 50 ओवर विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे हैं। 

केरल की संभावित टीम: रॉबिन उथप्पा, जलज सक्सेना, संजू सैमसन, विष्णु विनोद, राहुल पी, मोहम्मद अजरुद्दीन, रोहन कुन्नुमेल, सचिन बेबी, सलमान निज़ार, बेसिल थम्पी, एस श्रीसंत, एमडी निदेश, केएम आसिफ, बासिल एनपी, अक्षय चंद्रन, सिजेनियन जोसेफ, मिथुन एस , अभिषेक मोहन, वत्सल गोविंद, आनंद जोसेफ, वीनोप मनोहरन, मिधुन पीके, सरेरूप, अक्षय केसी, रोजिथ, अरुण एम।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें