इंग्लैंड औऱ स्कॉटलैंड T20I सीरीज से स्पेंसर जॉनसन हुए बाहर, 226 विकेट वाला गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल 

Updated: Thu, Aug 15 2024 12:28 IST
Image Source: Twitter

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्पेंसर जॉनसन (Spencer Johnson) अगले महीने स्कॉटलैंड औऱ इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 इंटरनेशनल सीरीज से बाहर हो गए हैं। द हंड्रेड 2024 में ओवल इनविंसिबल्स के लिए खेलते हुए उन्हें साइड स्ट्रेन हुए है। उनकी जगह ऑलराउंडर सीन एबॉट को टीम में शामिल किया गया है, वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम में चुने गए थे। 

द हंड्रेड को मौजूदा सीजन में जॉनसन का प्रदर्शन निराशाजनक रहा औऱ छह मैच वह सिर्फ दो विकेट ही हासिल कर पाए।

पिछले साल साउथ अफ्रीका के खइलाफ डेब्यू करने वाले जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक पांच टी-20 इंटरनेशनल और एक वनडे मैच ही खेला है। उन्हें मिचेल स्टार्क की जगह चुना गया था, जिन्हें स्कॉटलैंड औऱ इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है। हालांकि स्टार्क वनडे सीरीज के लिए टीम में चुने गए हैं। 

पैट कमिंस इस दौरे का हिस्सा नहीं हैं, वहीं जोश हेजलवुड को टी-20 और वनडे दोनों टीम में जगह मिली है। 

एबॉट ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 15 टी-20 इंटरनेशऩल मैच खेले हैं। 165 विकेट के साथ वह बिग बैश लीग इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उनके नाम टी-20 फॉरमेट में 226 विकेट दर्ज हैं। एबॉट द हंड्रेड में बर्मिंघम फीनिक्स का हिस्सा हैं और उन्होंने इस सीजन सात मैच में नौ विकेट अपने खाते में डाले हैं। 

इग्लैंड औऱ स्कॉटलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद ऑस्ट्रेलिया को पाकिस्तान के खिलाफ नवंबर में टी-20 सीरीज खेलनी है, जहां जॉनसन के पास वापसी करने का मौका होगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया अगली टी-20 सीरीज अगले जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी। 

इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेट कीपर), मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़ाम्पा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें