रहाणे और रोहित शर्मा ने ओपनर के तौर पर रच दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, कभी सचिन और सहवाग भी नहीं कर पाए ऐसा
1 ऑक्टूबर, नागपुर (CRICKETNMORE)> नागपुर में खेले जा रहे आखिरी वनडे में रोहित शर्मा और रहाणे ने कमाल कर दिया है। दोनों ने अर्धशतक जमाकर पहले विकेट के लिए अबतक 124 रन की पार्टनरशिप कर ली है। रहाणे 61 रन बनाकर आउट हुए। लाइव स्कोर
इसके साथ ही दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के वनडे क्रिकेट में लगातार 3 मैच में शतकीय ओपनिंग साझेदारी करने वाले पहले भारतीय ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं तो वर्ल्ड के दूसरे ओपनिंग जोड़ी बन गए हैं। रहाणे और रोहित शर्मा से पहले ऐसा कारनामा वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनीज और वीवियन रिचर्ड्सन ने किया था।
IN PICS: दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
इसके अलावा वनडे क्रिकेट में भारत के तरफ से ओपनर के तौर पर लगातार तीन दफा शतकीय साझेदारी निभाने वाली जोड़ी रहाणे और रोहित बन गए हैं। इससे पहले भारत के तरफ से धवन और रोहित, धवन और रहाणे ने पहले लागातार 3 दफा ओपनर के तौर पर शतकीय साझेदारी निभा चुके हैं।
IN PICS: दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
इसके साथ साथ रोहित शर्मा ओपनर के तौर पर सबसे तेज 4000 वनडे रन बनानें वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा ने ओपनर के तौर पर 4000 वनडे रन 83 पारियों में बनाए थे। वैसे ओपनर के तौर पर सबसे तेज 4000 वनडे रन हाशिम अमला ने बनाए हैं। अमला ने केवल 70 पारियों में ओपनर के तौर पर 4000 रन बना लिए थे।