VIDEO : अद्भुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय, कुछ ऐसा ही था राशिद खान का ये छक्का

Updated: Wed, Sep 07 2022 21:50 IST
Image Source: Google

एशिया कप 2022 के सुपर-4 मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 130 रनों का लक्ष्य रखा। इस मैच में अफगानिस्तान को अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन ओपनर्स के आउट होते ही टीम ने मूमेंटम खो दिया और गिरते-पड़ते अफगान टीम 20 ओवर में सिर्फ 129 रन बना पाई।

हालांकि, अफगानिस्तान की टीम एक समय 129 तक पहुंचते हुए भी नहीं दिख रही थी लेकिन राशिद खान ने आखिरी पलों में कुछ करिश्माई शॉट खेलकर अपनी टीम की इज्ज़त बचाई। राशिद खान अंत तक नाबाद रहे और 15 गेंदों में 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और एक हैरतअंगेज़ छक्का भी देखने को मिला।

ये छक्का अफगान पारी के आखिरी ओवर में देखने को मिला जिसे देखकर पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ के होश भी उड़ गए। ये ओवर की तीसरी गेंद थी जिसे रऊफ ने ऑफ स्टंप की तरफ थोड़ा सा शॉर्ट रखा लेकिन राशिद खान ने स्वीपर कवर की तरफ ऐसा शॉट खेला जिसे आफ बहुत कम बल्लेबाजों को खेलते हुए देखेंगे।

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

राशिद ने स्वीपर कवर के ऊपर से शॉट मारते हुए छक्का लगा दिया और हर कोई उनके इस छक्के को बस देखता ही रह गया। उनके इस सिक्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि, राशिद की बल्लेबाज़ी से ज्यादा अफगानिस्तान को उनकी गेंदबाज़ी की जरूरत होगी क्योंकि अगर पाकिस्तान की टीम को 130 से पहले रोकना है तो राशिद खान को विकेट निकालने होंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें