Pakistan vs Australia, 1st Test - Fantasy and Probable XI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेले दांव और ऐसे बनाए अपनी ड्रीम टीम

Updated: Thu, Mar 03 2022 16:33 IST
Cricket Image for Pakistan vs Australia, 1st Test - Fantasy and Probable XI: इन 11 खिलाड़ियों पर खेल (Image Source: Google)

Pakistan vs Australia, 1st Test - Fantasy and Probable XI: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 24 सालों के बाद ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज की शुरूआत 4 मार्च (शुक्रवार) से होगी। इस सीरीज में तीन मैच खेले जाने हैं।

Pak vs Aus: मैच से जुड़ी जानकारी

तारीख- शुक्रवार, 04 मार्च 2022 से शुक्रवार, 08 मार्च 2022
समय- भारतीय समय के अनुसार सुबह 10.30 बजे
जगह- रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी

मैच प्रीव्यू: पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया

पाकिस्तान टीम की बैटिंग लाइनलअप काफी सॉलिड नज़र आ रहा है, क्योंकि उनके पास बाबर आज़म, फवाद आलम और मोहम्मद रिज़वान जैसे बल्लेबाज़ मिडिल ऑर्डर में मौजूद हैं।  वहीं अजहर अली ने भी नंबर तीन पर काफी शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। 

टीम के स्टार गेंदबाज़ शाहीन शाह अफरीदी अपने गोल्डन पीरियड में नज़र आ रहे हैं, हाल ही में उन्होंने बतौर कप्तान और गेंदबाज़ पीएसएल का खिताब जीता है, ऐसे में वो इस एतिहासिक सीरीज में भी अपनी छाप छोड़ सकते हैं। 

ऑस्ट्रेलियाई टीम की बैटिंग लाइनअप भी शानदार है, सलामी जोड़ी के तौर पर टीम के पास उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ी हैं, वहीं मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ मीडिल ऑर्डर को मजबूती देते नज़र आने वाले रहे हैं। कंगारू टीम की बैटिंग काफी लंबी हैं,लेकिन किसी को पाकिस्तान में खेलने का अनुभव नहीं है। ऐसे में यहीं परेशानियों का कारण बन सकता है। 

गेंदबाज़ी में टीम के पास पाचंवें गेंदबाज के तौर पर काफी सारे ऑप्शन मौजूद है। मैनेजमेंट एश्टन एगर, मिचेल स्वेपसन और कैमरन ग्रीन में से किसी एक का चुनाव कर सकती है। लेकिन इस दौड़ में सबसे ज्यादा चाइंस एश्टन एगर के नज़र आ रहे हैं।

Pak vs Aus: कौन होगा, किस पर भारी?

पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है, क्योंकि दोनों ही टीमों ने एक दूसरे का लंबे समय से पाकिस्तान की जमीन पर सामना नहीं किया है। आकंड़ों के अनुसार कंगारू टीम पाकिस्तान पर भारी नज़र आती है, लेकिन सभी को ये याद रखना होगा कि ये सीरीज पाकिस्तान में खेली जानी है और पाकिस्तान अपने घर पर परिस्थितियों का काफी अच्छे से फायदा उठा सकता है।

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया रिकॉर्ड (Pak v Aus Head-to-Head)

कुल - 66 
पाकिस्तान - 15 
ऑस्ट्रेलिया - 33 
बेनतीजा - 18

टीम न्यूज (Team News For The 1st Test Pakistan v Australia)

हारिस रउफ की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिस वज़ह से इस तेज गेंदबाज़ को पहले मैच से बाहर होना पड़ा है। रउफ की जगह नसीम शाह को टीम के साथ जोड़ा गया है।

संभावित प्लेइंग इलेवन (Pakistan v Australia XI)

पाकिस्तान- इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, अजहर अली, बाबर आजम (कप्तान), फवाद आलम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, नसीम शाह, साजिद खान, नौमान अली, शाहीन अफरीदी

ऑस्ट्रेलिया- उस्मान ख्वाजा, डेविड वार्नर, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन/एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क,नेथन लियोन

भारत बनाम वेस्टइंडीज फैंटेसी इलेवन (Pakistan v Australia: Fantasy XI For 1st Test)

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

विकेटकीपर- मोहम्मद रिजवान
बल्लेबाज- अजहर अली, बाबर आजम, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ
ऑलराउंडर- नौमान अली, एश्टन एगर
गेंदबाज- शाहीन अफरीदी, नाथन लियोन, पैट कमिंस

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें