'पटका हेलमेट फेंका ग्लव्स', थर्ड अंपायर के फैसले से भड़के अजहर अली, देखें VIDEO

Updated: Fri, Mar 25 2022 12:57 IST
Pak vs Aus 3rd Test Azhar Ali decision (Pak vs Aus 3rd Test Azhar Ali)

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pak vs Aus) के बीच तीसरा और अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए पाकिस्तान को 5वें दिन 278 रनों की दरकार थी और उसके 10 के 10 विकेट शेष थे। कुछ भी हो सकने वाले इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को अच्छी शुरुआत की दरकार थी और वैसा हुआ भी। पाकिस्तान की टीम ने अब्दुला शफीक और अजहर अली के विकेट जल्दी-जल्दी खो दिए लेकिन, जिस तरह से अजहर अली (Azhar Ali) आउट हुए वो फैसला देना अंपायर के लिए आसान नहीं था।

46वां ओवर फेंक रहे थे नाथन लियोन। ओवर की दूसरी गेंद पर गेंदबाज ने बल्लेबाज को गच्चा दिया। लेग साइड की दिशा में शॉट खेलने में अजहर अली चूक गए गेंद पैड से टकराई और स्लिप पर खड़े स्टीव स्मिथ के हाथों में चली गई। खुली आंखों से देखने पर ऐसा लगा कि गेंद और बल्ले का कोई संपर्क नहीं हुआ है।

लेकिन, स्टीव स्मिथ समेत पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को यकीन था कि अजहर अली के बल्ले से गेंद लगी है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की लेकिन, ऑनफील्ड अंपायर पर इसका कोई असर नहीं हुआ और उसने बल्लेबाज को नॉटआउट दिया।

स्टीव स्मिथ को पूरा भरोसा था कि गेंद और बल्ले का संपर्क हुआ है उन्होंने कप्ताने से रिव्यू लेने के लिए कहा। पैट कमिंस ने रिव्यू लिया। रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद जब अजहर अली के बल्ले के पास से गुजर रही थी तो कुछ हलचल हुई थी। थर्ड अंपायर ने ऑनफील्ड अंपायर को फैसला बदलने के लिए कहा।

अजहर अली को 17 रन के स्कोर पर आउट दे दिया गया। वहीं खुदके आउट होने के बाद अजहर अली बिल्कुल भी खुश नहीं दिखे। ड्रेसिंग रूम में जाते वक्त उन्हें थर्ड अंपायर के इस फैसले पर निराशा जताते हुए देखा गया। वहीं अगर मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम ने खबर लिखे जाने तक 2 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए हैं।

यह भी पढ़ें: शाहीन अफरीदी से जा भिड़े डेविड वॉर्नर

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें