PAK vs AUS: बाबर आजम ने कमिंस की गेंद पर खेला करारा शॉट, हिल तक नहीं पाया विकेट के पास खड़ा फील्डर, देखें Video
Pakistan vs Australia 3rd Test: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में शुक्रवार (25 अक्टूबर) को तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पांचवें और फाइनल दिन पाकिस्तान बिना किसी नुकसान के 73 रन से आगे खेलने उतरी। बता दें कि चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी थी और पहली पारी में मिली बढ़त के आधार पर पाकिस्तान के सामनें जीत के लिए 351 रनों का लक्ष्य रखा।
पांचवें दिन पाकिस्तान को जीत के लिए 278 रनों की दरकार थी और लेकिन मेजबान टीम टीम की शुरूआत खराब रही औऱ पहले सत्र में अब्दुला शफीक (27 रन) और अजहर अली (17) आउट होकर पवेलियन लौट गए। शफीक को कैमरून ग्रीन और अली को नाथन लियोन ने अपना शिकार बनाया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने पैट कमिंस द्वारा डाले गए पारी के 47वें ओवर की तीसरी गेंद पर बेहतरीन चौका जड़कर अपना खाता खोला। बाबर ने कमिंस द्वारा ऑफ में डाली गई ओवरपिच्ड गेंद पर बल्ले का चेहरा खोला और नॉन स्ट्राइकर और स्टंप्स के बीच में से ऑन ड्राइव खेला।
बाबर का शॉट इतना शानदार था कि सिली मिड ऑन पर फील्डिंग कर रहे उस्मान ख्वाजा का हिलने से पहली ही गेंद उनसे आगे निकल गई।
आजम का इस सीरीज में फॉर्म शानदार रहा है। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह तीसरे नंबर पर हैं। करांची में खेले गए दूसरे टेस्ट में उन्होंने 196 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया था।