VIDEO : नहीं खत्म हो रहा शाहीन का नई बॉल के साथ 'इश्क', पहली बॉल पर फिंच को किया चलता

Updated: Thu, Mar 31 2022 16:25 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में भी बाबर आज़म ने टॉस जीतकर आरोन फिंच की टीम को बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद थी कि उनके कप्तान उनको अच्छी शुरुआत दिलाएंगे लेकिन ऐसा ना हो सका और शाहीन अफरीदी ने उन्हें पहली ही बॉल पर पवेलियन की राह दिखा दी।

शाहीन अफरीदी पहला वनडे मैच नहीं खेल पाए थे लेकिन इस मैच में वो पहली बॉल से ही गज़ब के फॉर्म में नज़र आए और जब पहले ओवर में आरोन फिंच पहली बॉल खेलने के लिए स्ट्राइक पर आए तो फुलटॉस बॉल पर वो चकमा खा गए और गेंद सीधा उनके पैड पर जा लगी और अलीम दार ने उंगली खड़े करने में ज़रा सी भी देर नहीं लगाई।

फिंच को भी पता था कि वो आउट हैं और इसीलिए उन्होंने रिव्यू लेने की भी हिम्मत नहीं की। शाहीन नई बॉल से किस तरह कहर ढा सकते हैं, ये हम पहले भी कई बार देख चुके हैं और इस बार भी उनका नई बॉल के साथ इश्क देखने को मिला। फिंच के विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और आप भी इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

वहीं, इस सीरीज की बात करें तो पाकिस्तान पहला वनडे हारने के बाद सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहा है और अगर दूसरा वनडे भी हाथ से फिसला तो टेस्ट सीरीज के बाद वनडे सीरीज भी हाथ से चली जाएगी। ऐसे में बाबर आज़म के लिए ये मुकाबला करो या मरो जैसा है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें