PAK vs AUS: पाकिस्तान का झंडा कर रहा था परेशान, लाइव मैच में गुस्सा हो गए स्टीव स्मिथ
Pak vs Aus Test: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में शानदार पारी खेली। वहीं मैच के पहले दिन बग्गी कैमरे की आवाजाही पर स्टीव स्मिथ ने निराशा व्यक्त की। कैमरे के अलावा, एक और चीज जिसने सीनियर बल्लेबाज को विचलित किया, वह था पाकिस्तान का झंडा, जिसे स्क्रीन के ठीक ऊपर फहराया गया था। ये चीजें स्टीव स्मिथ की एकाग्रता भंग कर रही थीं।
स्टीव स्मिथ ने तुरंत ऑनफील्ड अंपायरों से इसकी शिकायत की ताकि वो ठीक तरह से बल्लेबाजी जारी रख सकें। स्टीव स्मिथ की शिकायत पर पाकिस्तान का झंडा हटा भी दिया गया था। लेकिन, स्मिथ के आउट होने के तुरंत बाद इसे फिर से उसी जगह पर फहरा दिया गया जहां पहले ये फहरा रहा था।
स्टीव स्मिथ जब बल्लेबाजी के लिए उतरे थे तब उनकी टीम ने 8 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे। स्टीव स्मिथ ने एक महत्वपूर्ण अर्धशतक बनाया। युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह की गेंद पर आउट होने से पहले उन्होंने 59 रन बनाए। हालांकि, एक बात जिसे सबने नोटिस किया वो यही थी कि स्मिथ के आउट होने के बाद पाकिस्तानी ध्वज को एक बार फिर से साइडस्क्रीन पर फहरा दिया गया। ये तस्वीर ट्विटर पर काफी वायरल भी हो रही है।
वहीं अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन के रूप में उन्हें 2 शुरुआती झटके लगे इसके बाद स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलियाई पारी को संभाला। पहले दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 232 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा ने सर्वाधिक 91 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने 2-2 विकेट झटके।
यह भी पढ़ें: कंगारूओं पर कहर बनकर टूटे शाहीन अफरीदी