उस्मान ख्वाजा: 'पाकिस्तानी मुझे सपोर्ट करेंगे लेकिन ऑस्ट्रेलिया को नहीं'

Updated: Sat, Mar 12 2022 17:47 IST
Cricket Image for उस्मान ख्वाजा: 'पाकिस्तानी मुझे सपोर्ट करेंगे लेकिन ऑस्ट्रेलिया को नहीं' (Usman Khawaja (Image Source: Google))

Pakistan vs Australia 2nd Test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में उस्मान ख्वाजा ने शानदार शतक जड़ा। उस्मान ख्वाजा का यह पाकिस्तान की धरती पर पहला टेस्ट शतक है इसलिए यह उनके लिए काफी खास भी है। उस्मान ख्वाजा का पाकिस्तान की धरती से गहरा नाता है। महज  5 साल की उम्रे में उस्मान ख्वाजा परिवार के साथ पाकिस्तान को छोड़कर ऑस्ट्रेलिया में रहने के लिए चले गए थे। उस्मान ख्वाजा का जन्म पाकिस्तान के इस्लामाबाद में हुआ था। इस सीरीज से पहले उस्मान ने उम्मीद जताई थी कि हो ना हो उन्हें पाकिस्तान की जनता से पूरा समर्थन मिलेगा लेकिन, उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ ऐसा नहीं होगा।

पाकिस्तान जाने से पहले उस्मान ख्वाजा ने द गार्डियन से बातचीत करते हुए कहा, 'हमें हमेशा पाकिस्तान से बहुत समर्थन मिला है। मुझे हमेशा पाकिस्तान से बहुत प्यार भी मिला है। मुझे लगता है कि वे मेरा समर्थन करेंगे, लेकिन वे यह भी उम्मीद करेंगे कि पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह से हरा दे।'

बता दें कि 24 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान का दौरा कर रही है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इससे पहले 1988 में पाकिस्तान का दौरा किया था। इस सीरीज से पहले फैंस को उम्मीद थी कि उस्मान ख्वाजा पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चमेकेंगे। उस्मान ने फैंस को बिल्कुल भी निराश नहीं किया और पहले टेस्ट मैच में भी शानदार 97 रनों की पारी खेली थी। 

मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया: दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन उस्मान ख्वाजा के शतक के दमपर ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल अपने नाम कर लिया है। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 245 रन बना लिए हैं। उस्मान ख्वाजा 125 और स्टीव स्मिथ 68 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले डेविड वॉर्नर ने 36 रन की पारी खेली थी।

यह भी पढ़ें: टीम की डूब रही थी नैया, हसन अली कर रहे थे 'ताता-थैया'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें