PAK vs ENG 2nd Test: पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड, Fantasy XI टिप्स और प्रीव्यू

Updated: Thu, Dec 08 2022 17:41 IST
PAK vs ENG 2nd Test Fantasy

इंग्लैंड तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। पाकिस्तान की निगाहें मुल्तान टेस्ट जीतकर सीरीज बराबर करने पर टिकी होंगी, वहीं इंग्लिश टीम सीरीज सील करना चाहेगी।

PAK vs ENG 2nd Test: Match Preview

इंग्लिश टीम ने पहले टेस्ट में रनों का अंबार लगाया। जैक क्रॉली (122), बेन डकेट (107), ओली पोप (108), और हैरी ब्रूक्स (153) ने शतकीय पारी खेली। वहीं दूसरी पारी में जैक क्रॉली (50), जो रूट (73), और हैरी ब्रूक्स (87) ने अर्धशतक जड़े। इंग्लैंड ने कुल मिलाकर पहली इनिंग में 657 और दूसरी इनिंग में 264 रन (7 विकेट पर पारी घोषित) बनाए। इंग्लिश बल्लेबाज़ों के आगे पाकिस्तान के गेंदबाज़ बेबस नज़र आए।
 
मेहमान टीम के गेंदबाज़ भी रंग में नज़र आए। रावलपिंडी की बेजान पिच पर इंग्लिश बॉलर्स ने पाकिस्तान को दोनों बार ऑलआउट किया। मैच में विल जैक्स ने 6 विकेट चटकाए। वहीं जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन ने 5-5 विकेट झटके। जैक लिच ने पाकिस्तान के 3 विकेट झटके, वहीं कप्तान बेन स्टोक्स ने दूसरी इनिंग में बाबर आज़म को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों ने पहली इनिंग में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन दूसरी इनिंग में वह कुछ खास नहीं कर सके। अब्दुल्ला शफीक (114), इमाम उल हक (121), और बाबर आजम (136) ने मेजाबनों के लिए शतक जड़ा। वहीं दूसरी इनिंग के टॉप स्कोरर सऊफ शकील रहे। शकील ने 76 रन जड़े। पाकिस्तान ने पहले इनिंग में 579 और दूसरी इनिंग में 268 रन बनाए। 

पाकिस्तानी गेंदबाज़ महंगे साबित हुए। टेस्ट मैच में जाहिद महमूद ने 7.25 की इकोनॉमी से 6 विकेट झटके। नसीम शाह ने 6.08 की इकोनॉमी से 5 विेकेट अपने नाम किए। वहीं महमूद अली ने 5.52 की इकोनॉमी से 4 सफलताएं हासिल की। टीम के गन गेंदबाज़ हारिस रऊफ को पूरे मैच में सिर्फ 1 ही विकेट मिला। चोट के कारण वह सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं।

PAK vs ENG 2nd Test: Match Details

दिन – शुक्रवार, दिसंबर 09, 2022
समय – भारतीय समय अनुसार सुबह 10:30 AM
वेन्यू – मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान

Match Prediction: Who Will Win Today's Cricket Match? PAK vs ENG 2nd Test

इंग्लैंड की टीम दूसरे टेस्ट में भी फेवरेट रहेगी। पहले मैच में मेहमानों की बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही मेजबानों से बेहतर नज़र आई। 

PAK vs ENG Head-to-Head

कुल – 87
पाकिस्तान – 21
इंग्लैंड – 27
ड्रॉ - 39

PAK vs ENG 2nd Test: Where to Watch?

यह मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। वहीं क्रिकेट फैंस ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर भी मैच को इन्जॉय कर सकते हैं।

PAK vs ENG 2nd Test Team News

पाकिस्तान – हारिस रऊफ चोटिल होने के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं।
इंग्लैंड – लियाम लिविंगस्टोन चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

PAK vs ENG 2nd Test Probable Playing XI

पाकिस्तान - अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, अजहर अली, बाबर आजम (कप्तान), सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद अली, जाहिद महमूद

इंग्लैंड - जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक्स, बेन स्टोक्स (कप्तान), विल जैक्स, ओली रॉबिन्सन, जैक लीच, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन

PAK vs ENG 2nd Test Fantasy XI

विकेट-कीपर - बेन डकेट, ओली पोप
बल्लेबाज - जो रूट, बाबर आजम (उपकप्तान), इमाम-उल-हक, हैरी ब्रूक्स (कप्तान)
ऑलराउंडर - विल जैक्स
गेंदबाज - जेम्स एंडरसन, ओली रॉबिन्सन, नसीम शाह, जाहिद महमूद

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें