PAK vs ENG: मेमना बना पाकिस्तानी बल्लेबाज, 6 इंग्लिश खिलाड़ियों ने घेरकर किया शिकार, देखें वीडियो

Updated: Mon, Dec 05 2022 15:00 IST
Ollie Robinson dismissed Saud Shakeel

PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच रावलपिंडी के मैदान पर पहले टेस्ट मैच का पांचवा दिन चल रहा है। 343 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम धीरे-धीरे लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी तभी उनके वेल-सेट खिलाड़ी सऊद शकील के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद वो कुछ देर सिर झुकाकर पिच पर ही खड़े रहे। दरअसल, सऊद शकील इंग्लैंड के कप्तान के जाल में फंस गए थे जिसका दुख उन्हें अपना विकेट गंवाने के बाद हुआ।

ओली रॉबिन्सन द्वारा फेंके जा रहे 62वें ओवर की दूसरी गेंद पर सऊद शकील को जेनिंग्स ने कैच आउट किया। विकेट गंवाते ही सऊद शकील अविश्वास में अपना सिर नीचे किए पिच पर ही खड़े रह गए। रॉबिन्सन ने वाइड फुल ड्राइव गेंद फेंककर बल्लेबाज को फंसाया था। बल्लेबाज के लिए अपिश ड्राइव करने के लिए कवर की दिशा थी। 

शकील शॉट को नियंत्रित नहीं कर सके उन्हें लगा कि वह चौका मार सकते हैं। जिस दिशा में गेंद गई वहां इंग्लैंड के कप्तान ने 6 फील्डर लगाए हुए थे। बल्लेबाज ने हवा में हिट की जिसके बद कीटन जेनिंग्स ने अपने दाहिनी ओर गोता लगाया और कैच लपक लिया। यह इंग्लैंड की टीम की शानदार रणनीति थी।

यह भी पढ़ें: 2015 में धोनी का विकेट उखाड़कर था रुआंसा, 2 महीने बाद MS ने करवाया डेब्यू और बना नंबर 1 गेंदबाज

बता दें कि रावलपिंडी की इस बेजान पिच पर इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 657 (उनके चार बल्लेबाजों ने शतक बनाया) रन बनाए। जवाब में बाबर आजम, इमाम उल हक और असद शफीक के शतक के दमपर पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 579 रन बनाए थे। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड की टीम ने रनचेज के दौरान दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें