PAK W vs SA W 2nd T20I Dream11 Prediction: 6 और 5 का बनाएं कॉम्बिनेशन और मारिजाने कैप होंगी कप्तान, ऐसे चुने Fantasy XI

Updated: Wed, Sep 18 2024 19:14 IST
PAK W vs SA W 2nd T20I Dream11 Prediction

Pakistan Women vs South Africa Women 2nd T20I Dream11 Prediction: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला बुधवार, 18 सितंबर को मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस मुकाबले में आप मारिजाने कैप को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये हरफनमौला खिलाड़ी गजब की फॉर्म में है और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में भी 11 रन बनाए थे और 2 विकेट चटकाए थे। टी20 इंटरनेशनल में कैप के नाम 107 मैचों में 1532 रन और 83 विकेट दर्ज है। ऐसे में आप उन पर भरोसा जता सकते हो। उपकप्तान के तौर पर आप फातिम सना या लौरा वोलवार्ड को चुन सकते हो।

PAK W vs SA W 2nd T20I: मैच से जुड़ी जानकारी

दिन - बुधवार, 18 सितंबर 2024
समय - 07:30 PM IST
वेन्यू - मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम

PAK W vs SA W 2nd T20I Pitch Report

ये मुकाबला मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अब तक यहां पर सिर्फ एक ही टी20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है जो कि इस सीरीज का पहला मैच था। पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच हुए उस मैच में पहली इनिंग में 132 रन दूसरी इनिंग में 122 रन बने थे।

PAK W vs SA W T20I Head to Head Record

कुल -  22
साउथ अफ्रीका - 12
पाकिस्तान - 10

PAK W vs SA W 2nd T20I Dream11 Team

विकेटकीपर - मुनीबा अली
बल्लेबाज - लौरा वोलवार्ड, सुने लूस, आलिया रियाज, ताजमिन ब्रित्स
ऑलराउंडर - क्लो ट्राईऑन, मारिजाने कैप (कप्तान), निदा डार, फतिमा सना (उपकप्तान)
गेंदबाज - तुमी सेखुखुने, सादिया इकबाल।

Pakistan Women vs South Africa Women 2nd T20I Probable Playing XI

Pakistan Women Probable 2nd T20I Playing XI: गल फिरोजा, मुनीबा अली (विकेटकीपर), सिद्रा अमीन, निदा डार, सदाफ शम्स, आलिया रियाज, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, सादिया इकबाल, नाशरा संधू, सैयदा अरूब शाह।

South Africa Women 2nd T20I Probable Playing XI : लौरा वोलवार्ड (कप्तान), ताजमिन ब्रित्स, मारिजाने कैप, ऐनी बॉश, क्लो ट्राईऑन, सुने लूस, एनेरी डर्कसेन, सिनालो जाफ्टा (विकेटकीपर),सेशनी नायडू, तुमी सेखुखुने, अयाबाँगा खाका।

PAK W vs SA W 2nd T20I Dream11 Prediction, PAK W vs SA W T20I Dream11 Team, Fantasy  Cricket Tips, PAK W vs SA W Pitch Report, Today Cricket Match Prediction, Today Cricket Match, Dream11 Team, Playing XI, Pitch Report, Injury Update of the match between Pakistan Women vs South Africa Women

Also Read: Funding To Save Test Cricket

Disclaimer: यह Fantasy Team लेखक की समझ और विश्लेषण पर आधारित है। अपनी टीम बनाते समय उल्लेखित बिंदुओं पर विचार करें और ध्यान पूर्वक फैसला लें।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें