ENG vs PAK: क्रॉले-बटलर के बाद जेम्स एंडरसन ने बरपाया कहर, इंग्लैंड ने पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेला

Updated: Sun, Aug 23 2020 11:01 IST
Twitter

जैक क्रॉले (267) और जोस बटलर (152) की बेहतरीन बल्लेबाजी के बाद जेम्स एंडरसन (3/13) की कहर बरपाती गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने साउथैम्पटन में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में पाकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया है।  

इंग्लैंड के 583 रनों के विशाल स्कोर के आगे दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने पहली पारी में सिर्फ 24 रनों पर 3 विकेट गंवा दिए। इंग्लैंड के लिए तीनों विकेट दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने लिए। कप्तान अजहर अली 4 रन बनाकर नाबाद लौटे। 

इससे पहले मेजबान इंग्लैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 583 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी। जैक क्रॉले ने 393 गेंदों में 34 चौकों और 1 छक्के की मदद से 267 रनों की पारी खेली, हालांकि दुर्भाग्यवश वह अपने पहले शतक औऱ तिहरे शतक में तबदील करने से चूक गए। बटलर ने 311 गेदों में 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 152 रन की पारी खेलकर उनका बखूबी साथ निभाया। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 359 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की।

पाकिस्तान की ओर से यासिर शाह, शाहीन शाह अफरीदी और फवाद आलम ने दो-दो विकेट, वहीं  नसीम शाह तथा असद शफीक ने एक-एक विकेट लिया ।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें