2nd Test: कामरान गुलाम -सईम अयूब ने इंग्लैंड के खिलाफ खराब शुरूआत के बाद कराई पाकिस्तान की वापसी,पहले दिन स्कोर 259-5

Updated: Tue, Oct 15 2024 18:49 IST
Image Source: AFP

Pakistan vs England 2nd Test Day 1 Highlights: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए हैं। दिन का खेल खत्म होने कर मोहम्मद रिजवान 37 रन औऱ आगा सलमान 5 रन बनाकर नाबाद रहे।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरूआत खराब रही और अब्दुल्ला शफीक (7) और कप्तान शान मसूद (3) 19 रन के कुल स्कोर तक आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद सईम अयूब ने डेब्यू मैच खेल रहे कामरान गुलाम के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 149 रन की शानदार साझेदारी की। 

बाबर आजम की जगह टीम में आए गुलाम ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 224 गेंदों में 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से 118 रन की पारी खेली। इसके अलावा अयूब ने 160 गेंदों में 77 रन बनाए, जिसमें 7 चौके जड़े। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने उतरे सऊद शकील दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। 

इंग्लैंड के लिए पहली पारी में अभी तक जैक लीच ने 2 विकेट, मैथ्यू पॉट्स, ब्रायडान कार्से और शोएब बशीर ने 1-1 विकेट लिया। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड टीम के लिए इस मुकाबले में कप्तान बेन स्टोक्स की वापसी हुई है, इसके अलावा मैथ्यू पॉट्स को भी मौका मिला है। क्रिस वोक्स और गस एटकिंसन बाहर गए हैं। वहीं पाकिस्तान की टीम में चार बदलाव हुए हैं। बाबर आजम,शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और अबरार अहमद की जगह नौमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद औऱ कामरान गुलाम आए हैं। गुलाम इस मुकाबले से डेब्यू कर रहे हैं। 

टीमें:

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): सैम अयूब, अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद (कप्तान), कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, आमिर जमाल, नौमान अली, साजिद खान, जाहिद महमूद।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), मैथ्यू पॉट्स, ब्रायडन कार्स, जैक लीच, शोएब बशीर। 
 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें