ENG vs PAK,दूसरा टेस्ट: कप्तान अजहर अली लौटे पवेलियन, बारिश के चलते खेल में आई रूकावट

Updated: Thu, Aug 13 2020 21:28 IST
Twitter

साउथैम्पटन, 13 अगस्त| पाकिस्तान ने यहां इंग्लैंड के खिलाफ द एजेस बाउल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में चायकाल की घोषणा तक दो विकेट के नुकसान पर 85 रन बना लिए हैं। दूसरे सत्र में बारिश ने हालांकि बाधा डाली और पूरा खेल नहीं होने दिया और समय होता देख अंपायरों ने चायकाल की घोषणा कर दी।

पहले सत्र में पाकिस्तान ने एक विकेट शान मसूद के रूप में गंवाया था और दूसरे सत्र में पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली (20) पवेलियन लौट लिए। अजहर का विकेट जेम्स एंडरसन ने लिया। 85 गेंदों की पारी में एक चौका मारने वाले अजहर विकेट के पीछे जोस बटलर के हाथों लपके गए।

एंडरसन ने ही मसूद को तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर पवेलियन भेज दिया। पिछले मैच में शतकीय पारी खेलने वाले मसूद इस बार पांच गेंदों पर 1 रन ही बना सके।

मसूद के जाने के बाद हालांकि आबिद अली और अजहर ने पारी को संभाला और पहले सत्र के समाप्त होने तक पाकिस्तान को दूसरा झटका नहीं लगने दिया।

एंडरसन ने हालांकि दूसरे सत्र में अजहर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। अजहर और आबिद ने दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की।

अजहर के आउट होने के कुछ देर बाद बारिश आ गई और इसी में चायकाल का समय बीत गया।

चायकाल की घोषणा तक आबिद अली 49 और बाबर आजम सात रन बनाकर खेल रहे हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें