2nd Test: साउथ अफ्रीका ने रबाडा और मुथुसामी की बल्लेबाजी से पाकिस्तान पर पलटवार, 23 रन की बढ़त में पाक ने गवाए 4 विकेट
Pakistan vs South Africa, 2nd Test Day 3: साउथ अफ्रीका के खिलाफ रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट तीसरे दिन के अंत पर पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं। इसके साथ ही पाकिस्तान की कुल बढ़त 23 रन की हो गई है।
दूसरी पारी में पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही और 16 रन के कुल स्कोर इमाम उल हक, शान मसूद और अब्दुल्ला शफीक आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बाबर आजम ने पारी को संभाला और अहम साझेदारी की। दिन के अंत पर बाबर आजम 49 रन और मोहम्मद रिजवान 16 रन बनाकर नाबाद रहे।
साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में साइमन हार्मर ने 3 विकेट औऱ कागिसो रबाडा ने 1 विकेट लिया।
इससे पहले तीसरे दिन साउथ अफ्रीका की पहली पारी 404 रन पर सिमट गई। जिसमें टॉपप स्कोरर रहे सेनुरन मुथुसामी ने नाबाद 89 रन, ट्रिस्टन स्टब्स ने 76 रन, कागिसो रबाडा ने 71 रन और टोनी डी जॉर्जी ने 55 रन की पारी खेली।
पाकिस्तान के लए पहली पारी में आसिफ अफरीदी ने 6 विकेट, नौमन अली ने 2 विकेट, शाहीन अफरीदी और साजिद खान ने 1-1 विकेट हासिल किया।
इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 333 रन बनाए थे। जिसमें कप्तान शान मसूद ने 87 रन,सऊद शकील ने 66 रन और शफीक ने 57 रन रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
साउथ अफ्रीका के लिए पहली पारी में केशव महाराज ने 7 विकेट, साइमन हार्मर ने 2 विकेट औऱ कागिसो रबाडा ने 1 विकेट लिया।