पाकिस्तानी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने की संन्यास की घोषणा, 18 साल लंबे इंटरनेशनल करियर को दिया विराम

Updated: Mon, Jan 03 2022 12:14 IST
Image Source: Twitter

पाकिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez Retirement) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मुकाबले से इंटरनेशनल करियर की शुरूआत की थी। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया सेमीफाइनल मैच उनके इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच रहा। 

41 साल के हफीज फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे, पाकिस्तान सुपर लीग के अगले सीजन के लिए लाहौर कलंदर्स ने उन्हें अपने साथ जोड़ा है। 

हफीज ने पाकिस्तान के लिए 55 टेस्ट, 218 वनडे औऱ 119 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले, जिसमें उनके नाम कुल 12780 रन दर्ज है। तीनो फॉर्मेट को मिलाकर उन्होंने 253 विकेट अपने खाते में डाले। अपने करियर में वह 32 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीते। पाकिस्तान के लिए इस मामले में उनसे आगे सिर्फ इस मामले में शाहीद अफरीदी (43), वसीम अकरम और इंजमाम उल हक (33) ही हैं। 

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

हफीज ने दिसंबर 2018 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, वहीं उन्होंने अपना आखिरी वनडे मुकाबला 2019 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर खेला था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में दो वनडे में हफीज ने पाकिस्तान टीम की कप्तानी की,जिसमें एक में हार और एक में जीत मिली। टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 29 मैच में टीम की कमान संभाली, जिसमें 18 में जीत मिली औऱ 11 में हार का सामना करना पड़ा। 2012 में श्रीलंका के खिलाफ गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में बतौर कप्तान उन्होंने एकमात्र टेस्ट खेला, जिसमें पाकिस्तान को 209 रनों से हार मिली थी।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें