VIDEO: क्लब क्रिकेट में भी फेल हुए 'चाचा' इफ्तिखार, गोल्डन डक पर हुए आउट

Updated: Fri, Jul 12 2024 15:42 IST
Image Source: Google

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन की वजह मिडल ऑर्डर बल्लेबाज़ इफ्तिखार अहमद का फ्लॉप होना भी था। पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में यूएसए और भारत से हार का सामना करना पड़ा था जिसके चलते बाबर आज़म की टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। इन दोनों मुकाबलों में इफ्तिखार के पास अपनी टीम को जीत दिलाने का मौका था लेकिन वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे।

अब टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इफ्तिखार पेशावर में एक क्लब गेम खेलते हुए नजर आए लेकिन अफसोस वो इस मैच में भी फ्लॉप ही साबित हुए। इफ्तिखार ने इस मैच में स्कोरर को बिल्कुल भी परेशान नहीं किया और पहली ही गेंद पर गोल्डन डक पर आउट हो गए। इस समय एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि इफ्तिखार पहली ही गेंद पर आउट हो जाते हैं।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इफ्तिखार एक क्लब मैच में बल्लेबाजी करने के लिए आते हैं। हालांकि, एक स्पिनर का सामना करते हुए, अहमद हाफ-वॉली को सीधे कैचिंग कवर पर मार बैठते हैं और पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठते हैं। इफ्तिखार के आउट होते ही फील्डिंग टीम का जश्न देखने लायक होता है।

Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy

इफ्तिखार ने आखिरी बार 9 जून को न्यूयॉर्क में भारत के खिलाफ हारे हुए मैच में भाग लिया था, जहां वो सिर्फ 5 (9) रन बना पाए थे। हालांकि, पीसीबी अध्यक्ष की हालिया 'बड़ी सर्जरी' वाले कमेंट के बाद, आगामी अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनकी भागीदारी चर्चा का विषय बनी हुई है। पाकिस्तान अगले दो टेस्ट मैचों की सीरीज में बांग्लादेश की मेजबानी करेगा, जो 21 अगस्त से रावलपिंडी में शुरू होगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें