VIDEO: पाकिस्तानी खिलाड़ी ने की हदें पार, फिफ्टी के बाद मनाया 'गन सेलिब्रेशन'

Updated: Sun, Sep 21 2025 22:11 IST
Image Source: Google

साहिबज़ादा फरहान के अर्धशतक के दम पर पाकिस्तान ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड के मुकाबले में भारत को जीत के लिए 172 रनों का लक्ष्य दिया। भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था लेकिन इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी अच्छी रही और अगुवाई साहिबज़ादा फरहान ने की।

इस अहम मुकाबले में उन्होंने भारत के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा लेकिन अर्द्धशतक के बाद उनका जश्न विवादों में आ गया। फरहान ने अक्षर पटेल की गेंद पर एक ज़ोरदार छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया और इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए 'बंदूकें चलाने' जैसा जश्न मनाया। उनके इस सेलिब्रेशन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस काफी नाराज हैं और पाकिस्तानी टीम की एक बार फिर से फजीहत हो रही है।

हालांकि, फरहान को उनकी पारी के लिए क्रेडिट दिया जाना चाहिए। फऱहान ने भारत के उच्च-स्तरीय स्पिन आक्रमण के खिलाफ आक्रामक पारी खेलते हुए पांच चौके और तीन छक्के लगाए। उनके अर्धशतक की बदौलत ही पाकिस्तान ने इस रोमांचक मुकाबले के पहले 10 ओवरों में 91 रन बनाए थे। फरहान ने धीमी शुरुआत की, लेकिन अपने सलामी जोड़ीदार फखर जमान के आउट होने के बाद उन्होंने रनगति बढ़ा दी। उन्होंने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उन्हें दो जीवनदान भी मिले, जिनमें से दो बार अभिषेक शर्मा ने आउटफील्ड में उनका कैच टपकाया।ॉ

Also Read: LIVE Cricket Score

फरहान की पारी को अगर अलग कर दिया जाए तो बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। पाकिस्तान को 21 रन के कुल स्कोर पर फखर जमान (15) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद फरहान और सैम अयूब ने दूसरे विकेट के लिए 72 रन जोड़े। मौजूदा टूर्नामेंट के पहले तीन मैच में शून्य पर आउट होने वाले सैम अयूब ने आउट होने से पहले 21 रन की पारी खेली। इसके अलावा निचले क्रम में मोहम्मद नवाज ने  19 गेंद में 21 रन और फहीम अशरफ ने  8 गेंद में नाबाद 20 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने निर्धारित  20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। वहीं, भारत के लिए शिवम दुबे ने 2 विकेट, हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें