1st ODI: हारिफ रऊफ के पंजे से अफगानिस्तान 59 रन पर ऑलआउट,पाकिस्तान ने महाजीत से तोड़ा 37 साल पुराना रिकॉर्ड

Updated: Tue, Aug 22 2023 23:57 IST
1st ODI: हारिफ रऊफ के पंजे से अफगानिस्तान 59 रन पर ऑलआउट, पाकिस्तान ने महाजीत के साथ रचा इतिहास (Image Source: Google)

पाकिस्तान ने मंगलवार (22 अगस्त) को हबनटोटा में खेले पहले वनडे इंटरनेशनल में अफगानिस्तान को 142 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैच की सीरीज 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। पाकिस्तान के 201 रन के जवाब में अफगानिस्तान की टीम 19.2 ओवर में 59 रनों पर ऑलआउट हो गई। यह इस फॉर्मेट में पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है। इससे पहले 1986 में न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ 64 रनों पर ढेर हो गई थी।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही औऱ पहले ही ओवर में फखर जमान के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान औक आगा सलमान सस्ते में आउट हो गए। इसके बाद इमाम ने इफ्तिकार अहमद के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 63 रनों की साझेदारी की। इमाम ने 94 गेंदों में 2 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए। अहमद ने 30 रन और शादाब खान ने 39 रन बनाए, जिसके चलते पाकिस्तान 47.1 ओवर में 201 रन तक पहुंच सकी।

अफगानिस्तान के लिए मुजीब उर रहमान ने 3 विकेट, मोहम्मद नबी-राशिद खान ने 2-2 विकेट, फजलहक फारूकी और रहमत शाह ने 1-1 विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज़ (18) और अज़मतुल्लाह उमरज़ई (16) के अलावा कोई खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका। टीम के 5 खिलाड़ी अपना खाता भी नहीं खोल पाए। 

Also Read: Cricket History

पाकिस्तान के लिए बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए हारिस रऊफ ने 18 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके अलावा शाहीन अफरीदी ने 2 विकेट, नसीम शाह और शादाब खान ने 1-1 विकेट लिया।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें