PAK vs AUS: पाकिस्तान ने लगाई जीत की हैट्रिक,ऑस्ट्रेलिया तीसरा टी-20 33 रन से हारकर हारी सीरीज

Updated: Mon, Oct 29 2018 16:20 IST
Twitter

दुबई, 29 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान ने यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रविवार देर रात खेले गए तीसरे टी-20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 33 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली। 

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच गेंद पहले 117 रनों पर ही ढेर हो कर मैच गंवा बैठी। 

ऑस्ट्रेलिया ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच (1) और एलेक्स कारे (20) के विकेट 24 रनों के कुल स्कोर पर ही गंवा दिए थे। क्रिस लिन (15) और बेन मैक्डोरमेट (21) ने टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन 60 के कुल स्कोर पर लिन और 62 के कुल स्कोर पर मैक्डोरमेट के विकेट खोने से टीम फिर संकट में आ गई। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

विकेटों के पतन का सिलसिला रूका नहीं और ऑस्ट्रेलिया को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा। अंत में मिशेल मार्श ने 24 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली। 

पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने तीन विकेट लिए। फहीम अशरफ, उस्मान खान, मोहम्मद हफीज को एक-एक सफलता मिली। 

इससे पहले, पाकिस्तान ने बाबर आजम की 40 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए थे। उनके अलावा उनके सलामी जोड़ीदार शाहिबजादा फरहान ने 39 रनों का योगदान दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े। मोहम्मद हफीज 32 रनों पर नाबाद रहे।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें