इन 2 खिलाड़ियों के दम पर पाकिस्तान ने तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया को 33 रन हराया,3-0 से जीती सीरीज

Updated: Mon, Oct 29 2018 08:44 IST
Twitter

29 अक्टूबर,(CRICKETNMORE)। बाबर आजम के शानदार अर्धशतक और शादाब खान की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को 33 रन से हराकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया। देखें पूरा स्कोरकार्ड

जीत के लिए 151 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 19.1 ओर में 117 रन पर ही ढेर हो गई।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत शानदार रही और बाबर आजम, साहिबजादा फरहान की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े।  बाबर ने 40 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 50 रन, और साहिबजादा ने 38 गेंदों में 39 रन की पारी खेली। इसके अलावा मोहम्मद हफीज ने नाबाद 32 रन का योगदान दिया।ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS 

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने दो, वहीं नाथन लायन,एंड्रयू टाई और एडम जाम्पा नए एक-एक विकेट हासिल किया।

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया शुरुआत खराब रही और नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे। मिचेल मार्श और बेन मैकडर्मॉट ने सबसे ज्यादा 21-21 रन की पारी खेली।

पाकिस्तान के लिए शादाब खान 4 ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा हसन अली ने दो, वहीं फहीम अशरफ,मोहम्मद हफीज और उस्मान खान ने एक-एक विकेट हासिल किया।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें