पाकिस्तान को 1 साल बाद मिली पहली टेस्ट जीत, इस खिलाड़ी के दम पर श्रीलंका को पहले टेस्ट में 4 विकेट से हराया

Updated: Thu, Jul 20 2023 11:32 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान ने गाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को 4 विकेट से हरा दिया। एक साल बाद पाकिस्तान को टेस्ट मैच जीता है। इससे पहले पिछले साल इस मैदान पर ही पाकिस्तान ने श्रीलंका को 4 विकेट से मात दी थी। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने दो मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सऊद शकील को उनके शानदार दोहरे शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। 

पाकिस्तान की टीम पांचवें औऱ आखिरी दिन 3 विकेट के नुकसान पर 48 रन से आगे खेलने उतरी थी। जिसके बाद पाकिस्तान ने 131 रनों का लक्ष्य 32.5 ओवर में 6 विकेट गंवाकर हासिल की। इमाम उल हक ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा और 84 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाए। इसके अलावा सऊद शकील ने 30 रन और कप्तान बाबर आजम ने 24 रन की पारी खेली।

श्रीलंका के लिए दूसरी पारी में प्रभात जयसूर्या ने 4 विकेट और रमेश मेंडिस ने 1 विकेट हासिल किया।

पहली पारी में 149 रन से पिछड़ने के बाद श्रीलंका ने दूसरी पारी में 279 रन बनाए थे। जिसमें धनंजय डी सिल्वा (82 रन) औऱ ओपनिंग बल्लेबाज निशान मदुश्का (52) ने अर्धशतक बनाया था।

मेजबान श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 312 रन बनाए थे। इसके जवाब में खराब शुरूआत के बाद शकील के दोहरे शतक के दम पर पाकिस्तान ने धमाकेदार वापसी की और 461 रन बनाए। शकील ने 361 गेंदों में 19 चौकों की मदद से नाबाद 208 रन की पारी खेली। वह श्रीलंका में टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले पाकिस्तान के पहले खिलाड़ी बने। 

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

सीरीज का दूसरा औऱ आखिरी टेस्ट मैच 24 जुलाई से कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें