WATCH: 'विराट को देखने आई थी, मेरा दिल टूट गया', खूबसूरत लड़की का वीडियो हुआ वायरल

Updated: Mon, Sep 04 2023 11:11 IST
Image Source: Google

भारत और पाकिस्तान के बीच बेशक एशिया कप का मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया लेकिन बारिश फैंस के हौंसलों को नहीं तोड़ पाई। कैंडी में खेले गए इस मुकाबले को देखने के लिए देश-विदेश से दोनों टीमों के फैंस पहुंचे हुए थे और इन्हीं फैंस में से एक फैन पाकिस्तान से आई थी जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है। ये फैन गर्ल विराट कोहली को देखने के लिए पाकिस्तान से श्रीलंका पहुंची थी लेकिन अफसोस विराट बड़ी पारी नहीं खेल पाए। 

इस वायरल वीडियो में जब ये खूबसूरत लड़की विराट कोहली की तारीफ कर रही होती है तभी पास में खड़े लोग उसको परेशान करने की कोशिश करते हैं लेकिन ये लड़की टस से मस नहीं होती और वो पास में खड़े एक अंकल पर बरसते हुए कह देती है, ”चाचा, पड़ोसियों से प्यार करना बुरी बात तो नहीं है ना।” 

इसके साथ ही ये लड़की विराट कोहली के प्रति अपनी दीवानगी भी सरेआम बयां कर देती है। ये लड़की कहती है, विराट कोहली मेरे फेवरिट प्लेयर हैं, मैं खास उनके लिए मैच देखने यहां आई थी। मैं उन्हें देखना चाहती थी और उम्मीद कर रही थी कि वो सेंचुरी लगाएंगे लेकिन मेरा दिल टूट गया। मैं पाकिस्तान को भी सपोर्ट कर रही हूं और इंडिया को भी।'

Also Read: Live Score

आगे जब इस लड़की से पूछा जाता है कि बाबर आजम और विराट कोहली में से एक को चुनना हो तो किसे चुनेंगी तो इस लड़की ने विराट कोहली का नाम लिया। इस लड़की का जवाब सुनकर वहां मौजूद लोगों ने नारे लगाने शुरू कर दिए कि ये अच्छी बात नहीं है। फिलहाल ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है और हर कोई इस लड़की के बारे में जानना चाहता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें