VIDEO: बाबर आज़म ने नेट्स में खोया आपा, स्टंप को दे मारी लात

Updated: Sat, Aug 17 2024 13:44 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN Test Series) के बीच 21 अगस्त से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का हिस्सा है जिस वज़ह से पाकिस्तानी खिलाड़ी नेट्स में ज़मकर प्रैक्टिस कर रहे हैं। इसी बीच प्रैक्टिस सेशन से ही वनडे और टी-20 कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो काफी नाराज़ नजर आ रहे हैं।

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबर गुस्से में स्टंप को लात मारकर उखाड़ देते हैं। ये तब देखने को मिलता है जब नेट्स में स्टार बल्लेबाज के बल्ले का किनारा लगता है और वो आउट हो जाते हैं। इस शॉट से खफा होकर बाबर गुस्से में आ जाते हैं और ऑफ स्टंप पर लात मार देते हैं। उनका ये गुस्से वाला वीडियो इस समय काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

बता दें कि बाबर आजम टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के कप्तान नहीं हैं, लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद सीरीज में आने से पहले उन पर काफी दबाव है। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तानी टीम ग्रुप चरण में ही बाहर हो गई थी और बाबर को टी-20 टीम से बाहर करने की मांग भी उठने लगी थी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Events and Happenings (@eventsandhappenings_sports)

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

मगर अब बाबर आज़म एक अलग फॉर्मैट में खेलने वाले हैं और वो एक बार फिर से अपनी आवाम का भरोसा जीतने के लिए बेताब होंगे। अगर पाकिस्तान और बांग्लादेश टेस्ट सीरीज की बात करें तो इस सीरीज का पहला मैच रावलपिंडी में 21 अगस्त से 25 अगस्त तक खेला जाएगा और फिर सीरीज का दूसरा मैच 30 अगस्त से 3 सितंबर तक कराची में होगा। पाकिस्तान अपने घरेलू फैंस के बीच ये सीरीज 2-0 से जीतना चाहेगा। अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचने की रेस में खुद को जिंदा रख पाएगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें