बाबर आजम बोले- हार जीत क्रिकेट की खूबसूरती है, फैन बोली- सारी खूबसूरती हमारे किस्मत में क्यों?

Updated: Tue, Oct 04 2022 16:41 IST
Babar Azam (Image Source: Twitter)

पाकिस्तान की टीम को उनके ही घर पर इंग्लैंड ने करारी शिक्सत दी है। इंग्लैंड की बी-टीम से मिली शर्मनाक सीरीज हार के बाद पाकिस्तान की आवाम काफी ज्यादा खफा है। पाकिस्तान के सीरीज हारते ही उनके कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने ऐसी बात कह दी जिसके बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए बाबर आजम ने कहा था, 'ये देखें ये खूबसूरती है क्रिकेट की कभी आप जीतते हैं तो कभी हारते।'

बाबर आजम की इस क्लिप का वीडियो शेयर कर एक महिला फैन ने लिखा, 'सारी खूबसूरती हमारे ही किस्मत में क्यों है? दूसरे टीम को भी मौका दिया करो।' एक यूजर ने लिखा, 'ये बोल बाबर आजम रहे हैं  लेकिन, शब्द सकलेन मुश्ताक के हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सकलेन भाई आपने कर दिखाया।'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'अरे यार क्या खूबसूरत है? ओपनर्स के अलावा और किसी को जिम्मेदारी ही नहीं लेनी। हद है।' वहीं अन्य यूजर भी कमेंट कर बाबर आजम को ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि पाकिस्तान के कोच सकलेन मुश्ताक को पाकिस्तान की हार के बाद कहते सुना गया था कि हार जीत सब कुदरत का खेल है। कुदरत के खेल में कोई कुछ नहीं कर सकता।

यह भी पढ़ें: 'इंडिया से अगर हारे तो सोचना इनका क्या होगा', बुजुर्ग पाकिस्तानी आंटी ने अपनी टीम को कोसा

इसके अलावा भी सकलेन मुश्ताक ने अपने इंटरव्यू में कई रुहानी बात कही थीं जिसके चलते वो काफी ट्रोल हुए थे। बता दें कि इंग्लैंड ने 4-3 से पाकिस्तान को टी-20 सीरीज में शिकस्त दी। पाकिस्तान टीम को लगातार 6वें और 7वें टी-20 में हार का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान टीम को टी-20 वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड का दौरा भी करना है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें