AUS vs PAK: पाकिस्तानी टीम ने जीता दिल, डेविड वॉर्नर के रिटायरमेंट टेस्ट पर दिया खास तोहफा

Updated: Sat, Jan 06 2024 10:50 IST
Shan Masood and David Warner

ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार (6 जनवरी) को सिडनी टेस्ट पाकिस्तान (AUS vs PAK Test) को 8 विकेट से हराकर जीत लिया है जिसके साथ ही उन्होंने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज भी 3-0 से अपने नाम की है। सिडनी टेस्ट खास है क्योंकि ये टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर (David Warner) के इंटरनेशनल करियर का आखिरी टेस्ट मैच भी था। ऐसे में पाकिस्तान ने इसे वॉर्नर के लिए और भी ज्यादा खास बना दिया है।

दरअसल, पाकिस्तान की टीम ने डेविड वॉर्नर को सिडनी टेस्ट खत्म होने के बाद एक खास तोहफा दिया है। जी हां, पाकिस्तान की टीम ने वॉर्नर के सम्मान में बाबर आज़म की एक जर्सी उन्हें गिफ्ट की है जिसमें पाकिस्तान के खिलाड़ियों के साइन मौजूद हैं। पाकिस्तान टीम की तरह से ये तोहफा टीम के कप्तान शान मसूद ने वॉर्नर को मैच पूरा होने के बाद दिया।

ग्राउंड पर आ गए थे दर्शक

आपको बता दें कि सिर्फ पाकिस्तान की टीम ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट फैंस ने भी वॉर्नर का खूब सम्मान किया है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मुकाबला पूरा होने के बाद एक खूबसूरत नज़ारा देखने को मिला जब ये सीरीज जीत और वॉर्नर का करियर और रिटायरमेंट सेलिब्रेट करने के लिए सभी दर्शक ग्राउंड पर आ गए।

वॉर्नर के छलके आंसू

Also Read: Live Score

डेविड वॉर्नर अपने आखिरी टेस्ट मैच के बाद बेहद भावुक नज़र आए। ऑस्ट्रेलिया का ये दिग्गज खिलाड़ी इतना भावुक हो गया था कि उनकी आंखें तक झलक उठी। वॉर्नर की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें उनकी बेटियां ग्राउंड पर उनसे गले मिलती नज़र आ रही है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें