PAK vs NZ: न्यूजीलैंड को 153 रन पर ढेर करने के बाद पाकिस्तान को लगा डबल झटका

Updated: Fri, Nov 16 2018 23:32 IST
Twitter

अबु धाबी, 16 नवंबर (CRICKETNMORE)| यहां शेख जायेद स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को गेंदबाजों का बोलबाला रहा। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड को महज 153 रनों पर ही समेट दिया तो किवी टीम के गेंदबाजों ने भी पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत नहीं करने दी और दिन का खेल खत्म होने तक 59 रनों पर ही उसके दो विकेट गिरा दिए। देखें पूरा स्कोरकार्ड

स्टम्प्स तक हारिश सोहेल 22 और अजहर अली 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट 27 के कुल स्कोर पर इमाल उल हक (6) के रूप में खोया। उन्हें कोलिन ग्रांडहोमे ने अपना शिकार बनाया। इसी स्कोर पर ट्रैंट बाउल्ट ने मोहम्मद हफीज (20) को पवेलियन भेज दिया। 

इससे पहले, पाकिस्तानी गेंदबाजों ने किवी बल्लेबाजों का विकेट पर पैर जमाना मुश्किल कर दिया। कप्तान केन विलियमसन किसी तरह 112 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 63 रन बना पाए। हेनरी निकोलस ने 28 रनों का योगदान दिया। 

इन दोनों के अलावा टॉम लाथम (13), नील वेग्नर (12) और बीजे वाटलिंग (10) ही दहाई के आंकड़े तक पहुंच सके। 

पाकिस्तान के लिए यासिर शाह ने तीन विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद अब्बास, हसन अली, सोहेल ने दो-दो विकेट लिए। बिलाल आसिफ को एक सफलता मिली।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें