बाबर की टीम का अब अल्लाह ही हाफिज़, क्या शुरू हो गया है पाकिस्तान क्रिकेट का पतन ?

Updated: Tue, Dec 20 2022 15:23 IST
Cricket Image for बाबर की टीम का अब अल्लाह ही हाफिज़, क्या शुरू हो गया है पाकिस्तान क्रिकेट का पतन ? (Image Source: Google)

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का जमकर मज़ाक उड़ाया जा रहा है। पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि वो घरेलू सरजमीं पर ही किसी टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप हो गए हैं। इतना ही नहीं बाबर आज़म की कप्तानी में अगर आप पिछले कुछ समय का प्रदर्शन देखें तो पाएंगे कि पाकिस्तान की टीम आगे बढ़ने की बजाय पीछे ही जाती जा रही है। 

पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी तो हो गई है लेकिन अपने घर में ही उसके प्रदर्शन का ग्राफ लगातार गिरता चला जा रहा है। आलम ये है कि बाबर आज़म की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम अपने घर पर ही लगातार 4 टेस्ट मैच हार गई है। एक समय ऐसा था जब पाकिस्तान का दौरा करने वाली टीमें इस टीम को उसके घर में हराने का सपना देखती थी लेकिन उन्हें हारकर ही वापस लौटना पड़ता था लेकिन बाबर आज़म की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम शर्मनाक प्रदर्शन करती जा रही है।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म अपने देश के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिसकी कप्तानी में पाकिस्तान एक साल के अंदर अपने ही घर में चार टेस्ट हार गया है। इसके साथ ही बाबर के दामन में एक दाग ऐसा भी लग गया है जो उनके क्रिकेट इतिहास में किसी के दामन में नहीं लगा था। बाबर आज़म की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम अपने ही घर में 3-0 से क्लीन स्वीप हो गई है और पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में इससे पहले ऐसा कभी नहीं हुआ था।

इतना ही नहीं, इस सीरीज से पहले पाकिस्तान की टीम के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2022 के फाइनल में पहुंचने का मौका भी था लेकिन इस सीरीज में 3-0 की हार के बाद उनका फाइनल में पहुंचने का सपना तहस-नहस हो चुका है और इस समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में पाकिस्तान की टीम सातवे स्थान पर पहुंच गई है। बाबर आज़म की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से अपने ही घर में टेस्ट सीरीज हार गया है। अब आप ही बताइए बाबर आज़म की कप्तानी पर कोई क्यों ना सवाल उठाए।

Also Read: Roston Chase Picks Up His All-Time XI, Includes 3 Indians

बाबर आज़म खुद कैसा भी प्रदर्शन करें, सैंकड़े पर सैंकड़े लगाएं लेकिन अगर वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सकते हैं तो उनका प्रदर्शन शून्य ही माना जाएगा क्योंकि एक टीम उतनी ही अच्छी होती है जितना अच्छा उसका कप्तान होता है। ऐसे में हम अगर ये कहें कि बाबर आज़म की कप्तानी में पाकिस्तान क्रिकेट का पतन होना शुरू हो गया है तो कुछ भी गलत नहीं होगा और इस पतन की शुरुआत कुछ समय पहले ही हो गई थी और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आगे पाकिस्तान क्रिकेट का क्या होता है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें