पाकिस्तानी क्रिकेट को मानसिकता में बड़ा बदलाव करने की जरूरतः जावेद मियांदाद
करांची/नई दिल्ली, 02 सितम्बर (हि.स.) । श्रीलंका में पाकिस्तानी टीम के खराब प्रदर्शन पर पूर्व पाक कोच जावेद मियांदाद ने कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिये मानसिकता में बड़ा बदलाव करने की जरूरत है।
मियांदाद ने कहा कि मौजूदा खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में हर बार आलोचना करना और उन्हें दोषी ठहराने का कोई फायदा नहीं है। कुछ भी नहीं बदलेगा लेकिन मौजूदा खिलाड़ी इतने निरंतर नहीं है और रनों के लिये इतने भूखे नहीं है जैसे हमारे दिनों में हुआ करते थे।
मियांदाद ने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधायें दी जा रही हैं और फिर भी वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। वहीं,पूर्व लेग स्पिनर कादिर को कोई संदेह नहीं है श्रीलंका में हालिया में शिकस्त ने संकेत दिया कि टीम में पसंद और नापंसद की संस्कृति मौजूद थी। उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से क्रिकेट बोर्ड में भी हमारे पास ऐसे लोग नहीं है जो खेल को अच्छी तरह समझ सकें और वे पक्षपात के बिना भी फैसले लेने को तैयार नहीं है। ये सभी ही टीम के खराब प्रदर्शन के लिये जिम्मेदार हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द